25 सितंबर से अक्टूबर तक व्रत-त्योहारों की भरमार, जानें कब है दशहरा, धनतेरस, दिवाली, छठ पूजा?
25 सितंबर को पितृ पक्ष के समापन के साथ ही व्रत और त्योहारों की भरमार लगने वाली है. अक्टूबर का महीना तो बड़े त्योहारों से भरा पड़ा है. महालया से दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू हो जाएंगी तो 26 सितंबर से कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो जाएगी. अक्टूबर में दशहरा, दिवाली, धनतेरस, भाई दूज, गोवर्धन पूजा, छठ पूजा, करवा चौथ, शरद पूर्णिमा जैसे बड़े महतवपूर्ण व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं. इनके अलावा अभी मासिक व्रत अलग से हैं. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट का कहना है कि इस साल अक्टूबर में मंदिरों में भक्तों का तांता और बाजारों में ग्राहकों की रौनक देखने को मिलेगी. आइए जानते हैं कि ये बड़े त्योहार कब और किस दिन हैं?
महालया से छठ पूजा तक के बड़े त्योहारों की लिस्ट
25 सितंबरः रविवार, महालया, सर्व पितृ अमावस्या, पितृपक्ष समापन
26 सितंबरः सोमवार, शारदीय नवरात्रि शुरु, घटस्थापना, मां शैलपुत्री पूजा, महाराजा अग्रसेन जयंती,
03 अक्टूबरः सोमवार, दुर्गा अष्टमी या महाष्टमी, कन्या पूजन, हवन
04 अक्टूबरः मंगलवार, महा नवमी, नवरात्रि पारण
05 अक्टूबरः बुधवार, विजयादशमी, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, दशहरा, रावण पुतला दहन, देवी अपराजिता पूजन
09 अक्टूबरः रविवार, शरद पूर्णिमा, कोजागर पूर्णिमा व्रत, आश्विन पूर्णिमा
13 अक्टूबर, गुरुवार, करवा चौथ
17 अक्टूबर, सोमवार, अहोई अष्टमी व्रत
23 अक्टूबर, रविवार, धनतेरस, मासिक शिवरात्रि
24 अक्टूबर, सोमवार, दिवाली, लक्ष्मी पूजा, नरक चतुर्दशी
26 अक्टूबर, बुधवार, गोवर्धन पूजा, भाई दूज या भैया दूज
30 अक्टूबर, रविवार, छठ पूजा
महालया इसलिए है विशेष
महालया के दिन मां दुर्गा की मूर्तियों की आंखें बनाई जाती हैं. उसके बाद से दूर्गा पूजा के लिए इन मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जाता है. इसलिए महालया का महत्व दूर्गा पूजा में विशेष है.
फिर शुरू होती है नवरात्रि
महालया के अगले दिन यानि आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से नौ दिनों के लिए नवरात्रि और दसवें दिन दशहरा का उत्सव मनाया जाता है. पूरे वर्ष लोगों को दशहरा का इंतजार रहता है.
दशहरा और दिवाली के बीच में लगभग 20 दिन का अंतर होता है. इस वजह से कई बार ये त्योहार अलग-अलग माह में पड़ते हैं, लेकिन इस बार तो अक्टूबर में ही दशहरा और दिवाली साथ हैं. इतना ही नहीं, छठ पूजा भी अक्टूबर के अंतिम दिनों में है.