किसानों की जमीनें छीनने के खिलाफ पंजाब सरकार के खिलाफ मोर्चा
हरचोवाल/गुरदासपुर (गगनदीप सिंह रियाद) किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने गांव माड़ी टांडा में किसानों की जमीनें छीनने के खिलाफ पंजाब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। क्योंकि सरकार नवनिर्मित दिल्ली जम्मू कटरा एक्स प्रेस वे और अमृतसर ऊना हाईवे के लिए किसानों की कीमती जमीन जबरन हथियाने पर तुली हुई है।
आज इस हड़ताल को 127 दिन हो गए हैं. आज इस विरोध प्रदर्शन में गांव भोल, बल्लारवाल और माडी टांडा के किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सभी नेताओं ने धान की औसत उपज 23 क्विंटल तय करने और हाईवे के संबंध में कोई स्पष्ट गाइड लाइन नहीं बनाने पर सरकार की तीखी आलोचना की. इनके अलावा मुख्तियार सिंह भोल, किरत सिंह, सुमितर सिंह, रविंदर सिंह रोमी तलवार, किसान नेता मलकीत सिंह कुलविंदर सिंह, प्राचार्य लखविंदर सिंह, प्रेम सिंह, हरदेव सिंह आदि उपस्थित थे।