गुजरात : पहले चरण का मतदान खत्म, कहां कितनी वोटिंग हुई
गुजरात, पहले चरण में कुल 58% से ज्यादा लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अभी ये फाइनल आंकड़े नहीं हैं। चुनाव आयोग की तरफ से देर शाम आंकड़े अपडेट किए जाएंगे। पिछली बार पहले चरण में कुल 67.23% लोगों ने वोट डाला था।
पहले चरण में कुल 60% से ज्यादा लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अभी ये फाइनल आंकड़े नहीं हैं। चुनाव आयोग की तरफ से देर शाम आंकड़े अपडेट किए जाएंगे। पिछली बार पहले चरण में कुल 67.23% लोगों ने वोट डाला था। सबसे ज्यादा नर्मदा जिले की डेडीआपाडा सीट पर 85.42% और सबसे कम कच्छ जिले की गांधीधाम सीट पर 54.53% वोटिंग हुई थी। इस बार सबसे ज्यादा तापी जिले की निजार सीट पर 77.87% और सबसे कम कच्छ जिले की गांधीधाम सीट पर 39.89% लोगों ने वोट डाला।
25 हजार केंद्रों पर मतदान
पहले चरण के लिए 25,434 मतदान केंद्र बनाए गए थे। शहरी क्षेत्रों में 9,018 और ग्रामीण क्षेत्रों में 16,416 केंद्रों पर वोटिंग हुई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, पहले चरण में कुल 34,324 बैलेट यूनिट, 34,324 कंट्रोल यूनिट और 38,749 वीवीपीएटी (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) का इस्तेमाल किया गया। कुल 2,20,288 प्रशिक्षित अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी पर रहे। 27,978 पीठासीन अधिकारी और 78,985 मतदान अधिकारी ने चुनाव की ड्यूटी की। चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण के तहत आने वाले क्षेत्रों में कुल 2,39,76,760 मतदाता पंजीकृत थे।
किस जिले में कितना मतदान हुआ?
जिला मतदान
तापी 72.32%
डांग 64.84%
वलसाड 65.24%
सुरेंद्रनगर 60.71%
नवसारी 65.91%
नर्मदा 68.09%
मोरबी 56.20%
गिर सोमनाथ 60.46%
राजकोट 55.84%
कच्छ 54.91%
जूनागढ़ 56.95%
सूरत 57.83%
जामनगर 53.98%
पोरबंदर 53.84%
अमरेली 52.73%
भरूच 63.08%
भावनगर 55.72%
बटोड 57.15%
द्वारका 59.11%