खुर्जा के पहासू थाना क्षेत्र के जवान इशाक खान का सिक्किम में निधन
खुर्जा के पहासू थाना क्षेत्र के गांव बरौला निवासी सेना के जवान इशाक खान का सिक्किम में निधन हो गया। सोमवार को शहीद का शव तिरंगे में लिपटकर पहासू थाना क्षेत्र में पहुंचा। गांव के ग्रामीण घर पर जमा हो गए। देशभक्ति गानों के साथ जवान की अंतिम शव यात्रा निकाली गई।
पहासू थाना क्षेत्र के गांव बरौला निवासी इशाक खान सेना में हवलदार के पद पर तैनात थे। इस समय वह सिक्किम में थे। दोस्तों के मुताबिक, जवान इशाक खान का सिक्किम में तैनाती के दौरान ही निधन हो गया। कल वह ड्यूटी पर तैनात थे, उसी दौरान उनकी प्राकृतिक मौत हो गई। सोमवार को जवान इशाक खान का शव पहासू थाना क्षेत्र के गांव बरौला पहुंचा।
जवान के शव को तिरंगे में लपेटकर घर लाया गया। इस दौरान आए सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जवान के घर पर परिजनों और रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ था। इस दौरान देश भक्ति गानों के साथ मृतक जवान की अंतिम यात्रा निकाली गई। अंतिम यात्रा में जनाजे में शामिल होने के लिए जन सैलाब उमड़ा गया।