जम्मू-कश्मीर: जम्मू के नरवाल इलाके में हुए 2 ब्लॉस्ट, धमाकों में 6 लोग घायल
जम्मू. जम्मू के नरवाल इलाके में एक के बाद एक दो रहस्यमयी विस्फोट हुए हैं. नरवाल में हुए इन दोहरे धमाकों में 6 लोग घायल हो गए. नरवाल के ट्रांसपोर्ट नगर के यार्ड नंबर-7 में ये धमाके हुए हैं. इन धमाकों की खबर मिलने के बाद एडीजीपी जम्मू (ADGP Jammu Zone) मुकेश सिंह मौके पर पहुंच गए हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने News को बताया कि विस्फोट दो गाड़ियों में हुए हैं, जिससे 6 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. पुलिस के अधिकारी ने कहा कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
अन्य पुलिस कर्मियों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. मामले की आगे की जांच जारी है. जबकि ADGP जम्मू जोन मुकेश सिंह ने भी इस बात की पुष्टि की है कि जम्मू के नरवाल इलाके में दोहरे विस्फोट हुए हैं, जिसमें 6 लोग घायल हुए हैं.