खुर्जा : नपा चेयरमैन के आरक्षण सीट को लेकर प्रत्याशियों की बड़ी दिल की धड़कन
खुुर्जा। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन आरक्षण को लेकर दर्जन भर से ज्यादा प्रत्याशी अपने आरक्षण सीट को लेकर बैचेन नजर आ रहे है। दिन पर दिन उनके दिलों की धड़कन बढ़ने लगी है।
खुर्जा चेयरमैन को लेकर आरक्षण का लोग इंतजार कर रहे है। क्योकि आने वाले आरक्षण के बाद ही पार्टी अपने प्रत्याशी घोषित कर सकती है। वैसे निकाय चुनावों को लेकर सरकारी विभाग भी तैयारियों में अभी से लग गया है। नगर में सभी प्रत्याशी अपने अपने सोर्स के माध्यम से लखनऊ के फोन लगा कर आरक्षण का पता लगा रहे है। फिलहाल अभी कहा नहीं जा सकता है कि आरक्षण जनरल, ओबीसी या एससी में होगा। परन्तु कुछ दिनों में पता अवश्य लग जायेगा।