खुर्जा : ट्यूशन पढ़ने के लिए गया छात्र हुआ लापता

खुर्जा के मोहल्ला चंद्र लोक कॉलोनी निवासी एक छात्र बीती शाम घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए बोलकर गया था। जिसके बाद से देर रात तक छात्र घर वापिस नहीं लौटा। अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। परिजनों के मुताबिक छात्र ट्यूशन पढ़ने की बोलकर घर से निकला था।

जिसके बाद छात्र घर वापिस नहीं लौटा। परेशान परिजनों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। नगर के मोहल्ला चंद्रलोक कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय छात्र अजय कुमार बीती शाम छह बजे घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए बोलकर घर से गया था।

परिजनों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। परिजनों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने लापता हुए छात्र अजय कुमार की गुमशुदगी दर्ज करते हुए अज्ञात में मामला दर्ज कर फिलहाल जांच पड़ताल शुरू कर दी है। परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।

FacebookTwitterPinterestBloggerWhatsAppTumblrGmailLinkedInPocketPrintInstapaperCopy LinkDiggTelegram

Umh News

Umh News India Hindi News Channel By Main Tum Hum News Paper