खुर्जा : आम बजट पर व्यापारियों ने जताया हर्ष: टैक्स छूट का दायरा बढ़ाने को बताया सराहनीय
आम बजट में सभी ने वित्त मंत्री निर्मला सीताराम की प्रशंसा की। कहा कि आम करदाता को स्लैब में दी गई छूट सराहनीय है।
खुर्जा नगर की जनता नें पहली बार बजट को लेकर खुलकर प्रंशसा की है। कहा कि इससे खर्च करने की क्षमता में बढ़ोतरी होगी। ज्यादा कमानाए ज्यादा खर्च करने से ही अर्थव्यवस्था के सुधार बाजार में आई मंदी को कम करने में सहयोग मिलेगा।
उधोगपति राजीव बंसल ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रीन एनर्जी को बढ़ाने पर लिथियम पर कम की गई दर की भी सराहना की। जिससे इलेक्ट्रिक व्हीकल सस्ते होंगे और आम जनता की पहुंच तक होंगे। आम जनता की पहुंच में आने पर ही डीजल और पेट्रोल का भार कम होगा। ग्रीन एनर्जी को सपोर्ट मिलेगा। ऑडिशन भी कम होगाए जिससे आने वाले समय में प्रदूषण से भी समाधान प्राप्त होगा।
उधोगपति नवीन माहौर ने कहा कि यह बजट आम आदमी का बजट का है। व्यापारियों को भी जहां राहत दी गई है। तो वही गरीब और मध्यवर्णिय परिवार के लिए भी यह बजट खास है।
व्यापारी अनुज पिलानी ने बताया कि 31 मार्च 2024 से पूर्व शुरू होने वाले यूनिट को दी जाने वाली छूट भी नए उद्योगों को बढ़ावा देगी। सेविंग के स्लैब स्लैप को बढ़ाकर चाहेए वह सीनियर सिटीजन का हो या महिला का हो या आम जनता का यह सराहनीय कदम है।
व्यापारी नेता दीपक गर्ग ने बताया कि रक्षा बजट पर किया गया खर्च का निर्धारण भी सराहनीय है। फार्मा इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए 100 करोड़ से सीधे 1250 करोड़ की लिमिट पर पहुंचाना फार्मा इंडस्ट्री को बहुत ही सपोर्ट प्रदान करेगा।
मिठाई विक्रेता और समाजसेवी ललित शर्मा ने बताया कि इस बार के बजट में लोगो को टैक्स में छूट मिली है। जिसमें व्यापारी को 7 लाख रूपयेे तक के कर में फायदा होगा
सीमेंट व्यापारी व उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के उपाध्यक्ष आयुष मित्तल ने कहा कि बजट में जहां व्यापारियों को राहत दी वही कारागार में बंद बंदियों की जमानत के लिए भी बजट पास हुआ है। जिससे गरीब बंदी जमानत के रूपयों के आभाव में अतिरिक्त सजा काट रहें है। अब उनकी जमानत सरकारी रूपयों से हो जायेगी। ऐसे करीब पांच हजार बंदियों को फायादा होगा। जों प्रशंसनिय है।
समाजसेवी पीपी अरोरा ने कहा कि टैक्सपेयर्स को बढ़ावा देने के लिए कुछ उन्हें अतिरिक्त सुविधाएं यदि दी जाएं तो करदाताओं की संख्या में अप्रत्याशित बढ़ावा होगा।