खुर्जा : विहिप के कार्यकर्ताओं ने नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर जताया आक्रोश
खुर्जा, विहिप के कार्यकर्ताओं ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस को पर विवादित बयान पर आक्रोश जताया है। साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ ज्ञापन देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य पूर्व में भी हिंदू समुदाय के देवी-देवताओं पर दिए गए बयान को लेकर चर्चा में रह चुके हैं।
मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने नगर में बैठक का आयोजन किया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष ठाकुर सुनील सोलंकी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की है। जिससे हिंदू समुदाय में उनके खिलाफ गहरा आक्रोश है और तमाम हिंदू समाज उनके दिए गए बयानों की निंदा करता है।