मिनी स्कर्ट में मोनालिसा ने फिर बढ़ाई फैंस की धड़कनें
मोनालिसा (Monalisa) ने अपना लेटेस्ट फोटोशूट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उनकी कमाल की अदाएं देखी जा सकती है. इसमें उन्हें व्हाइट कलर की मिनी स्कर्ट और पिंक टॉप में देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज (Monalisa Photos) में मोनालिसा को खुले बालों और मेकअप में देखा जा सकता है. उन्होंने मरून कलर की लिपस्टिक में अपने लुक को कंप्लीट किया है. इसके खुले कर्ली हेयर तो एक्ट्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं.
मोनालिसा की फोटोज (Monalisa Latest Photos) को देखकर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘बुढ़ापे में बहुत ही सुंदर लगती हो. जितनी जवान पे नहीं थी अब बुढ़ापा में बहुत ही हॉट लगती हैं’. दूसरे के पास तो तारीफों के लिए शब्द भी कम पड़ गए. उसने लिखा, ‘कुछ कह ही नहीं सकता’. इसके साथ ही तीसरे ने लिखा, ‘आप बहुत ही प्यारी दिख रही हैं.’ चौथे ने लिखा, ‘आखिर कार शादी से पहले वाली ऑरिजनल मोनालिसा दिख ही गईं’. इसी के साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘बॉम्ब’ लग रही हो. इसी तरह से लोग कमाल के कमेंट्स कर रहे हैं.