OBC आयोग ने सीएम योगी को सौंपी सर्वे रिपोर्ट, जानें कब हो सकता है निकाय चुनाव
यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर गठित ओबीसी आयोग ने समय से पहले ही आरक्षण का सर्वे पूरा करते हुए रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी है. शुक्रवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में इस रिपोर्ट को पेश किया जाएगा. बताया जा रहा है कि कैबिनेट से रिपोर्ट को मंजूरी मिलने के बाद नगर निकाय के चुनाव अप्रैल में हो सकता है.
कैबिनेट से पास होने के बाद सरकार OBC आयोग की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश कर चुनाव कराने की अनुमति मांग सकती है. सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बाद नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 31 मार्च तक आयोग की रिपोर्ट पेश करने को कहा था. OBC आयोग की रिपोर्ट के बाद नए सिरे से नगर निकाय चुनाव का आरक्षण तय होगा. कहा जा रहा है कि सर्वे रिपोर्ट के बाद मेयर, नगर पालिका-पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण में बड़ा बदलाव हो सकता है. नगर निकाय चुनाव की आरक्षण सूची जारी होने के बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. गौरतलब है कि नगर निकाय चुनाव में OBC आरक्षण के नियमों की अनदेखी के चलते चुनाव टल गया था.
हाईकोर्ट ने रद्द किया था ड्राफ्ट नोटिफिकेशन
गौरतलब है कि योगी सरकार ने पिछले साल 5 दिसंबर को रैपिड सर्वे के आधार पर शहरी निकायों में ओबीसी आरक्षण को लेकर ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया था. लेकिन ट्रिपल टेस्ट मानकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी. हाईकोर्ट ने 27 दिसंबर को ड्राफ्ट नोटिफिकेशन रद्द करते हुए 31 जनवरी तक बिना आरक्षण के चुनाव करवाने के निर्देश दिए थे. लेकिन सरकार ने स्पष्ट किया था कि बिना आरक्षण के चुनाव नहीं करवाया जाएगा. इसके बाद सरकार ने एक आयोग का गठन कर सर्वे करवाने का फैसला लिया था. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाते हुए 31 मार्च तक कमीशन की रिपोर्ट पेश करने को कहा था.