दिल्ली पुलिस में जेई एवं अकाउंटेंट पदों पर निकली भर्ती
दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड, DPHCL ने जूनियर इंजीनियर एवं अकाउंटेंट सह कैशियर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी. जिसकी अवधि 11 माह की होगी. इसे बाद में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर बढ़ाया जा सकता है.
पदों के लिए इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार 18 अगस्त 2022 तक आवेदन जमा कर सकते हैं. ध्यान दें आवेदन ऑफलाइन मोड में जमा किया जाना चाहिए. वहीं भर्ती का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.nic.in, dphcl.org पर जारी किया गया है.
वैकेंसी डिटेल
कुल 11 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसमें जूनियर इंजीनियर के 10 एवं अकाउंटेंट के 1 पद शामिल हैं.
सैलरी
जूनियर इंजीनियर पदों के लिए ₹35000 एवं अकाउंटेंट पदों के लिए ₹3000 सैलरी निर्धारित है.
शैक्षिक योग्यता
जूनियर इंजीनियर – सिविल से बीई/ बीटेक डिग्री के साथ 3 वर्ष का कार्य अनुभव
अकाउंटेंट – बीकॉम /बीएससी/ बीए अथवा समकक्ष योग्यता के साथ अकाउंट में 3 साल का अनुभव.
आयु सीमा
पदों के लिए अधिकतम 53 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन
पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर dphcltd@yahoo.com पर मेल करना होगा अथवा दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के कार्यालय में 18 अगस्त तक रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से जमा करना होगा. इसके अलावा भर्ती का नोटिफिकेशन इस लिंक tender.delhipolice.gov.in/Content/Images/CMS/80790.docx से देखें.