खुर्जा में रोटरी क्लब का कार्यकर्म आयोजित
खुर्जा, रोटरी क्लब खुर्जा सिटी द्वारा आयोजित रोटरी मंडल अध्यक्ष 2023 24 अशोक गुप्ता के आवाहन पर रोटरी मंडल 310 0 जिसमें मुरादाबाद पौड़ी गढ़वाल मुजफ्फरनगर शामली सहित 120 क्लब ढाई सौ प्रतिनिधियों ने मंडली के टीम ट्रेनिंग सेमिनार जंकशन रोड स्थित आरके फार्म हाउस खुर्जा में भाग लिया।
इस ट्रेनिंग सेमिनार में रोटरी मंडल अध्यक्ष 23-24 अशोक गुप्ता रोटरी मंडल अध्यक्ष 22-23 डीके शर्मा जी पूर्व मंडल अध्यक्ष राजीव सिंघल जीएस धामा हरि गुप्ता,अखिलेश शरण सुनील गुप्ता जी के अलावा बेंगलुरु से मोटीवेटर सुरेश श्रीनिवासन गुड़गांव से मोटीबेटर आभा झा चौधरी वह मुख्य अतिथि के रूप मैं रोटेरियंस में उत्साह प्रकट करने वाले जयपुर से रो अनिल अग्रवाल ने नेतृत्व क्षमता समाज सेवा नेतृत्व में हमें समाज के जरूरतमंद लोगों को किस प्रकार से सहयोग करना चाहिए रोटरी का क्या उद्देश है। और हम केवल रोटरी सदस्य ना रहकर रोटेरियन बने जिससे कि हम इस रोटरी विश्व संगठन आ राजनीतिक सामाजिक संगठन के नाम को बढ़ा सके। वक्ताओं ने रोटरी फाउंडेशन के माध्यम से चल रहे प्रोजेक्ट अस्पताल एंबुलेंस शिक्षा जल संरक्षण आदि विभिन्न विषयों पर अपनी जानकारी दी।
सभी रोटेरियन ने एक सुर में रोटरी को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ कबूतर आकाश में उड़ा कर हुआ। वह गुब्बारे आकाश में छोड़कर वंदे मातरम से हुआ। रोटरी क्लब खुर्जा सिटी की महिलाओं में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के संयोजक चेयरमैन एडवोकेट रोहित सिंघल ने क्लब अध्यक्ष तरुण बंसल ने स्वागत वक्तव्य के माध्यम से सभी का स्वागत किया और सचिव रुपेश अग्रवाल ने सभी आगंतुक रोटेरियंस का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश अरोरा व विवेक गर्ग मेरठ ने किया। कार्यक्रम में राजीव गोयल, मनीष बंसल, प्रवीण शर्मा ,विनोद आहूजा ,सौरभ अग्रवाल, जगदीश सैनी ,रोहित अग्रवाल ,निखिल पोद्दार, कपिल अग्रवाल, भूपेंद्र चौधरी, अनिल बठला, अशोक गुलाटी, लोकेश वाधवा, रामेश्वर दयाल सैनी समेत अनेक रोटेरियन मौजूद रहे।