पाकिस्तान के पेशावर की मस्जिद में आत्मघाती हमला, 27 की मौत

पेशावर, पाकिस्तान में अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में सोमवार को एक आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 147 लोग घायल हो गये. समाचार एजेंसी एपी ने यह जानकारी दी. डॉन अखबार की खबर के अनुसार करीब एक बजकर 40 मिनट पर पुलिस लाइंस क्षेत्र के समीप जब जोहर (दोपहर) की नमाज पढ़ी जा रही थी तब यह विस्फोट हुआ. सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक उस दौरान अगली पंक्ति में बैठे आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया.

पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया के अनुसार आत्मघाती हमले में अब तक 25 की मौत हो चुकी है और कई जख्मी हैं. अधिकारियों ने बताया कि घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल सूत्रों का कहना है कि उनमें 13 की हालत गंभीर है. इलाके में आपातस्थिति की घोषणा कर दी गयी है और सभी मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ को मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं. घटनास्थल को पूरी तरह से घेर लिया गया है.

घटना आज यानी सोमवार को एक मस्जिद के भीतर हुई. सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, आत्मघाती हमलावर नमाज के दौरान अग्रिम पंक्ति में था. इसी दौरान उसने खुद को उड़ा लिया, जिससे नमाज अदा करने वाले दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा कि विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है और 90 घायलों को अस्पताल लाया गया है. डॉक्टरों ने कहा कि 10 से अधिक घायलों की हालत गंभीर है. अस्पताल ने नागरिकों से पीड़ितों के लिए रक्तदान करने की अपील की है. विस्फोट के बाद मौके पर भारी सुरक्षा बल मौजूद है. एंबुलेंस से घायलों को लगातार अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

FacebookTwitterPinterestBloggerWhatsAppTumblrGmailLinkedInPocketPrintInstapaperCopy LinkDiggTelegram

Umh News

Umh News India Hindi News Channel By Main Tum Hum News Paper