Sultanpur : राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने किया कोल्ड स्टोर का निरीक्षण
सुल्तानपुर। प्रदेश के कृषि विदेश व्यापार व उद्यान राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सोमवार को लोहरामऊ स्थित एक कोल्ड स्टोर का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टोर में 4172 मीट्रिक टन आलू का भंडारण पाया गया है। शीतगृह में अभी करीब 1600 मीट्रिक टन आलू भंडारण की जगह बची है। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी से आलू के उत्पादन व शीतगृहों में जमा आलू के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ पात्रों को पहुंचाने का निर्देश दिया। इस मौके पर जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।