उन्नाव : जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना ने की ब्रीफिंग मीटिंग

उन्नाव। (रुस्तम सिंह) एम.एल.सी.चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे तथा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जोनल/स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों को ब्रीफिंग करायी गयी।

ब्रीफिंग के दौरान डीएम द्वारा समस्त जोनल/स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि सभी अधिकारीगण पोलिंग पार्टियों के साथ ही रवाना होगे तथा सम्बन्धित बूथ पर ही रात में रुकेंगे। पोलिंग पार्टियों के लिए खाने-पीने की समस्त व्यवस्थाएं बूथ पर ही सुनिश्चित करायी गयी है। उन्होने बताया है कि 30 जनवरी को मतदान प्रातः 08.00 बजे से सायं 04.00 बजे तक कराया जाना है। डयूटी में तैनात सभी अधिकारीगण अलर्ट एवं एक्टिव रहे। सभी मतदाताओं के प्रति अच्छा व्यवहार रखे। उन्होने कहा कि सभी अधिकारीगण निर्वाचन कन्ट्रोलरूम नं0 0515-820799 एवं 0515-820794 के सम्पर्क में रहें तथा किसी भी समस्या की स्थिति में तुरन्त सम्पर्क करें। किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचनाएं उत्पन्न न हों, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, शशि शेखर सिंह सहित समस्त जोनल/स्टेटिक मजिस्ट्रेट आदि मौजूद रहे।*

FacebookTwitterPinterestBloggerWhatsAppTumblrGmailLinkedInPocketPrintInstapaperCopy LinkDiggTelegram

Umh News

Umh News India Hindi News Channel By Main Tum Hum News Paper