डॉक्टरों की होगी भर्ती, 5 लाख तक मिलेगी सैलरी, करें आवेदन
उत्तर प्रदेश के छोटे जिलों के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की भर्ती नीलामी के जरिए होगी. मतलब ये कि संविदा पर डॉक्टरों की भर्ती ऑनलाइन बिडिंग के जरिए होगी. यह योजना प्रदेश के छोटे जिलों के अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की सुनिश्चितता करने के लिए तैयार की गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, विशेषज्ञ डॉक्टरों के लिए अधिकतम सैलरी 5 लाख रुपये निर्धारित की गई है. कम से कम सैलरी में काम के लिए बोली लगाने वाले डॉक्टरों को नौकरी मिलेगी.
ऑनलाइन बिडिंग के जरिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती का विज्ञापन एनएचएम यूपी की ओर से जारी किया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन एनएचएम यूपी की वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर करना है. नोटिफिकेशन के अनुसार, इसमें सबसे कम बोली लगाने वाले विशेषज्ञ डॉक्टरों को ही भर्ती किया जाएगा. इस प्रक्रिया के जरिए कुल 1100 विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती होगी.
एनएचएम यूपी की ओर से जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, विशेषज्ञ डॉक्टर पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र अधिकतम 65 साल होनी चाहिए.
18 मार्च तक करें आवेदन
विशेषज्ञ डॉक्टर पदों के लिए उम्मीदवार 18 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद 28 मार्च को टेंडर खोले जाएंगे. उस दिन जिसकी बोली सबसे कम होगी उसे तैनाती दी जाएगी. विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के लिए सभी जिलों के जिलाधिकारियों और सीएमओ पत्र लिखा गया है. इसका अंतिम चयन जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष यानी डीएम और समन्वयक यानी सीएमओ करेंगे.