जल्द ही यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के 37,000 पदों पर भर्तियां
यूपी पुलिस में भर्ती का सपना देख रहे युवा तैयार हो जाएं. क्योंकि जल्द ही यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के 37,000 पदों पर भर्तियां निकलने वाली हैं. गौरतलब है कि इस भर्ती को लेकर मिशन रोज़गार यूपी में आधिकारिक अपडेट पहले ही दी जा चुकी है. अब इसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया जाना है. खबरों की मानें तो जल्द ही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, UPPRPB, कांस्टेबल एवं फायरमैन के 37000 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर देगा.
ऐसे में उम्मीदवारों को बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर लगातार नजर बनाए रखना चाहिए. भर्ती की अधिसूचना जारी होते ही पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. बता दें कि भर्ती का फार्म भी वेबसाइट uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन मोड में भरा जा सकेगा.
नोटिफिकेशन में चेक करें ये जानकारी
बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के नोटिफिकेशन में शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, एग्जाम फीस, परीक्षा तिथि, सैलरी, चयन प्रक्रिया, शारीरिक योग्यता समेत सभी डिटेल उपलब्ध करा दी जाएगी. उम्मीदवार नोटिफिकेशन जारी होते ही उसे पहले ध्यानपूर्वक पढ़ लें. उसके बाद ही आवेदन करें.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के चयन प्रक्रिया की बात करें तो, उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण के माध्यम से किया जाता रहा है. सभी राउंड क्लियर करने के बाद अंत में उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है.