वाराणसी : घाट-मंदिर जलमग्न, छत पर हो रही गंगा आरती
वाराणसी. भोले के शहर बनारस में गंगा उफान पर है. गंगा में बाढ़ के कारण घाट और मंदिर डूब गए हैं. बढ़ते जलस्तर का सीधा असर अब आम जनजीवन के साथ ही वाराणसी में होने वाले पूजा अनुष्ठान पर भी देखने को मिल रहा है. बाढ़ के कारण वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाला विश्वप्रसिद्ध आरती का स्थान पर स्वरूप अब दोनों बदल गया है. पुलिस के एक आदेश के बाद अब गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली नित्य संध्या गंगा आरती सांकेतिक स्वरूप में हो रही है. यही नहीं भक्तों को भी इससे दूर रखा गया है, जिसके कारण छत पर बकायदा पर्दा लगाकर एक अर्चक द्वारा आरती की जा रही है.बाढ़ के कारण बढ़ते जलस्तर और घाटों पर उमड़ती भीड़ को देखते हुए कोई हादसा न हो इसके लिए पुलिस ने ये कदम उठाया है.
वहीं, सावन के कारण बड़ी संख्या श्रद्धालु काशी आ रहे हैं और गंगा आरती देखने के लिए भीड़ घाटों पर देखने को मिल रही थी. इस बीच गंगा के बढ़ते जलस्तर के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है.