OYO होटल और पिज्जा प्वाइंट को बंद करने की मांग, विहिप ने सौंपा ज्ञापन
खुर्जा, क्षेत्र में धड़ल्ले से फल-फूल रहे ओयो होटल और पिज्जा पॉइंट को बंद कराने की मांग को लेकर बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने एसडीएम और सीओ खुर्जा को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल प्रभाव से असामाजिक लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
कॉलेज रोड पर बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने बैठक का आयोजन किया। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष ठाकुर सुनील सोलंकी ने बताया कि नगर क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे ओयो होटल और पिज़्ज़ा प्वाइंट गैर कानूनी गतिविधियों का अड्डा बने हुए हैं।
काफी समय से उक्त स्थानों पर असामाजिक तत्व जमा होकर गैरकानूनी और गलत काम कर रहे हैं। जिसको लेकर क्षेत्र का माहौल भी खराब हो रहा है उपरोक्त मामलों को लेकर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने एसडीएम खुर्जा लबी त्रिपाठी और सीओ खुर्जा दिलीप कुमार को ज्ञापन देकर तत्काल प्रभाव से असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है ताकि असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।