108 कुंडीय रूद्र महामृत्युंजय यज्ञ : प्रवचन सुनकर यजमानों ने दुर्व्यसन त्यागने का लिया संकल्प
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। राजमार्ग स्थित पावटा के बालनाथ आश्रम बावडी में विश्व कल्याणार्थ एवं मानव कल्याण के लिए वर्ष पर्यन्त चल रहे 108 कुंडिय रूद्र महामृत्युंजय महायज्ञ की 72 यज्ञों की महा श्रृंखला में रविवार को नवम यज्ञ की पूर्णाहुति की गई। जिसमें आसपास के क्षेत्र के यजमानों ने बड़े हर्षोउल्लास के साथ पांच द्विसीय यज्ञ में भाग लेकर हवन कर्म कर पूजन किया। जहां प्रकृति प्रकोप एवं विश्व कल्याणार्थ की रक्षा के लिए महामृत्युंजय शिव नामावली के साथ आहुतियां दी गई।
इस मौके पर प्रधान कुंड पर बैठे यज्ञ संरक्षक महाराज बस्तीनाथ जी के प्रवचनों को ध्यान से सुनकर यजमानों ने दुर्व्यसन को त्यागने का संकल्प लिया। भव्य श्रृंगार व महाआरती के पश्चात श्रद्धालुओं समेत यजमानों ने पूर्णाहुति के बाद यज्ञ की परिक्रमा की। इस दौरान बाबा बस्तीनाथ जी द्वारा सभी यजमानों को पीपल के पौधे वितरित किए गए। ज्ञात रहे की बाबा बस्तीनाथ पिछले 16 वर्षों से सनातन संस्कृति को सुरक्षित बचाए रखने खातिर निरन्तर ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रहे है। उन्होंने कहा की हमें निस्वार्थ भावना से एक दूसरे का सहयोग कर आपसी मदद करनी चाहिए ताकी हम सबमें भाईचारे की भावना सदैव बनी रहे।