Dailynews

छत्तीसगढ़ में मुठभेड़, मारुडवाका के जंगल में ऑपरेशन जारी

Share News
8 / 100

रायपुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों से हुई भीषण मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर हो गए. पुलिस के एक सीनियर अफसर ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ सुबह करीब नौ बजे दक्षिण बीजापुर के जंगल में हुई. शाम तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही. मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. ऑपरेशन में एक हजार जवान शामिल हैं. खबर है कि जवानों ने 50-70 नक्सलियों को घेर रखा है. आईजी पी. सुंदरराज खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुड़भेड़ सुबह 9 बजे शुरू हुई. बीजापुर एएसपी ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा, ‘बीजापुर बॉर्डर एरिया में नक्सलियों से मुठभेड़ जारी है. उन्होंने बताया, ‘बीजापुर-सुकुमा के डीआरजी जवान, सीआरपीएफ की 5 कोबरा यूनिट, सीआरपीएफ की 229वीं बटालियन के जवान इन ऑपरेशन में शामिल हैं.’

अधिकारी ने बताया, ‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर हो गए. क्षेत्र में तलाशी अभियान अब भी जारी है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं हुआ

इसके साथ ही इस महीने अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे जा चुके हैं. बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र में 12 जनवरी को सुरक्षाकर्मियों से मुठभेड़ में दो महिलाओं समेत पांच माओवादी मारे गए थे. पिछले साल राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 219 नक्सलियों को ढेर किया था.

गौरतलब है कि नक्सलियों ने 6 जनवरी को बीजापुर में एक गाड़ी को आईईडी से उड़ा दिया था. इस हमले में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे.

इधर, बीजापुर में ही एक अन्य घटना में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में दो जवान घायल हो गए. कैम्प पुतकेल से सीआरपीएफ 229 एवं कोबरा की संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी, तभी माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED के ब्लास्ट होने से दो जवान घायल हो गए. घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *