मिर्जापुर में टोल प्लाजा पर 120 करोड़ घोटाले का मामला
मिर्जापुर के लालगंज में स्थित अतरैला शिव गुलाम टोल प्लाजा पर बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। एसटीएफ की जांच में पता चला है कि फर्जी सॉफ्टवेयर के जरिए टोल टैक्स की वसूली में करीब 120 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई। इस मामले में एसटीएफ ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
मुख्य आरोपी आलोक कुमार सिंह ने पूछताछ में बताया कि देश के 42 टोल प्लाजा पर फर्जी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया गया था। इस सॉफ्टवेयर के जरिए टोल टैक्स की असली राशि को छिपाकर सरकारी खजाने को चूना लगाया जा रहा था। एसटीएफ लखनऊ की टीम ने इस मामले में मनीष मिश्रा, राजू मिश्रा, आलोक कुमार सिंह और सावन लाल कुम्हावत को गिरफ्तार किया है
लालगंज पुलिस ने प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर और वाराणसी समेत छह जिलों के टोल प्लाजा को नोटिस जारी किया है। एसटीएफ देश भर के 150 से 200 टोल प्लाजा की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष संजय सिंह के अनुसार, जांच के दायरे में आने वाले सभी टोल प्लाजा को नोटिस भेजकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बीते महीने लालगंज में इस घोटाले का खुलासा हुआ था। पुलिस और एसटीएफ अब इस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है और मुख्य साजिशकर्ताओं की तलाश कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से जारी है।