Latest

यूपी में 13 सीनियर IPS के ट्रांसफर, बहराइच हिंसा के बाद DIG को हटाया

Share News

गाजियाबाद, योगी सरकार ने रविवार देर रात 13 IPS अफसरों के ट्रांसफर कर दिए। इनमें 2 ADG, 3 IG , 7 DIG और 1 SSP रैंक के अफसर शामिल हैं। बहराइच हिंसा के 2 महीने बाद गोंडा रेंज के DIG को हटाया गया है। सरकार के भरोसेमंद IPS कलानिधि नैथानी को मेरठ का DIG बनाया गया है। IG मेरठ नचिकेता झा को IPS कोटे से गृह सचिव बनाया गया है।

ADG रैंक के 2 अफसरों संजय सिंघल और राजा श्रीवास्तव को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से रिक्त हुए पदों पर नई तैनाती की गई है। गृह सचिव रहे संजीव गुप्ता को संजय सिंघल की जगह ADG स्थापना बनाया गया है।

संजीव गुप्ता DGP के GSO का भी काम देखेंगे।अ भी तक GSO का काम देख रहे एन रविंदर को अब ADG एंटी करप्शन की जिम्मेदारी दी गई है।

मेरठ-बस्ती रेंज के IG बदले गए मेरठ और बस्ती रेंज के IG, गोंडा-झांसी रेंज के DIG बदले गए हैं। IG मेरठ नचिकेता झा को गृह सचिव को बनाया गया है। IG बस्ती आरके भारद्वाज को IG भवन कल्याण बनाया गया है।

भरद्वाज की जगह गाजियाबाद के ACP दिनेश कुमार पी. को IG बस्ती की कमान सौंपी गई है। हालांकि, उनकी जगह पर किसी की पोस्टिंग नहीं की है। माना जा रहा है कि जनवरी में प्रमोशन होने हैं, उसके बाद किसी को जिम्मेदारी दी जा सकती है।

कलानिधि नैथानी मेरठ के DIG बने सरकार के सबसे भरोसेमंद DIG में से एक झांसी DIG कलानिधि नैथानी को मेरठ का DIG बनाया गया है। कलानिधि की जगह आगरा के अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी को DIG झांसी की कमान सौंपी गई।

इधर, बहराइच हिंसा 2 महीने बाद गोंडा के DIG अमरेंद्र प्रसाद सिंह को हटा दिया गया है, उन्हें इंटेलिजेंस में भेजा गया है। उनके स्थान पर लंबे समय से साइड पोस्टिंग पर तैनात अमित पाठक को भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *