google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
JOBS

केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय में 14967 नौकरियां

KVS NVS Recruitment 2025: केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों पर बंपर भर्ती निकली है. सीबीएसई ने KVS और NVS में 14967 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना जारी की है. जिसके मुताबिक, आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर को सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट्स cbse.gov.in, kvsangargan.nic.in और navoday.gov.in पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकेंगे. आवेदन फॉर्म भरने और फीस भुगतान की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2025 तय की गई है.

इस बार सीबीएसई केवीएस और एनवीएस टीचिंग और नॉन टीचिंग भर्ती के लिए कंबाइन परीक्षा आयोजित करेगा. नोटिफिकेशन के अनुसार, लिखित परीक्षा सीबीएसई बोर्ड ही आयोजित करेगा. बता दें कि केंद्रीय विद्यालयों में 9126 और नवोदय विद्यालयों में 5841 वैकेंसी है.

केंद्रीय विद्यालयों में वैकेंसी

प्रिंसिपल-134
वाइस प्रिंसिपल-58
असिस्टेंट कमिश्नर ग्रुप ए- 08
पीजीटी-1465
टीजीटी-2794
लाइब्रेरियन-147
पीआरटी (स्पेशल एजुकेटर, पीआरटी, पीआरटी म्युजिक)-3365

नॉन टीचिंग पद-1155

नवोदय स्कूलों में वैकेंसी

प्रिंसिपल-93
असिस्टेंट कमिश्नर (एकेडमिक ग्रुप ए)-09
पीजीटी-1513
पीजीटी (मॉर्डर्न इंडियन लैंग्वेज)-18
टीजीटी-2978
टीजीटी (थर्ड लैंग्वेज)-443

नॉन टीचिंग पदों पर वैकेंसी-787

अधिकतम उम्र सीमा

न्यूनतम उम्र सीमा- 18 वर्ष (सभी पद)

अधिकतम उम्र सीमा-

प्राइमरी टीचर-30 वर्ष
टीजीटी-35 वर्ष
पीजीटी-40 वर्ष
वाइस प्रिंसिपल-35-40 वर्ष
प्रिंसिपल-35-50 वर्ष
असिस्टेंट कमिश्नर-50 वर्ष

एससी/एससटी को अधिकतम पांच साल और ओबीसी को तीन साल की छूट मिलेगी.

शैक्षणिक योग्यता

प्राइमरी टीचर- कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होने के साथ डीएलएड या बीएलएड किया होना चाहिए. साथ में सटीईटी भी पास होना जरूरी है.

जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट- 12वीं पास होने के साथ इंग्लिश टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट और हिदी टाइपिंग प्रति मिनट 25 शब्द होनी चाहिए.

एमटीएस- इस पद के लिए 10वीं पास होना चाहिए.

आवेदन फीस

असिस्टेंट कमिश्नर/प्रिंसिपल/वाइस प्रिंसिपल-सामान्य/ओबीसी/इडब्लूएस-2800 रुपये

सीनियर/जूनियर सेक्रेट्रियट असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, जेएसए, लैब अटेंडेंट, एमटीएस- सामान्य/ओबीसी/इडब्लूएस-1700

पीजीटी/टीजीटी/पीआरटी व अन्य पदों के लिए- सामान्य/ओबीसी/इडब्लूएस- 2000 रुपये

सभी पदों के लिए एससी/एसटी/दिव्यांग-500 रुपये

यहां पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन 

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *