यूपी में कोहरे में 16 गाड़ियां भिड़ीं, 7 की मौत
यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने गलन बढ़ा दी है। गुरुवार सुबह वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, मथुरा, बरेली, मुरादाबाद, हाथरस समेत 30 जिले कोहरे के चपेट में हैं। कई जगह विजिबिलिटी 10 मीटर तक रह गई।
कोहरे के चलते सुबह प्रदेश में 7 हादसे हुए। 16 गाड़ियां टकराईं और 7 लोगों की जान चली गई। इस दौरान 9 लोग घायल भी हुए।
आज कहां हादसे हुए, पॉइंटवार पढ़िए-
- बरेली: यहां 3 हादसे हुए। पहला- नवाबगंज में ट्रक ने 4 युवकों को कुचल दिया। 2 की मौके पर ही मौत हो गई, दो की हालत गंभीर है। दूसरा- बहेड़ी के रिठौरा में ट्रक ऑटो पर चढ़ गया। इसमें दो की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। तीसरा- नैनीताल हाईवे पर ट्रैक ने बाइक सवार पिता और दोनों बेटों को कुचल दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
- वाराणसी: सुबह 8 बजे एक के बाद एक 6 ट्रक आपस में भिड़ गए। रिंग रोड फेज-2 पर लंबा जाम लग गया।
- हाथरस: रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। बस ड्राइवर, कंडक्टर और एक यात्री घायल हो गए। दोनों वाहनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
- मिर्जापुर: समोगरा चौक के पास हाइवा वाहन आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। चालक केबिन के स्टेयरिंग में फंस गया। उसे कटर मशीन की मदद से रेस्क्यू किया गया।
- सोनभद्र: पिकअप और कार की टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप वाहन पलट गया। कार में सवार कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं। सड़क किनारे स्कूल की बाउंड्री वॉल को नुकसान हुआ।
मौसम से जुड़े 4 अपडेट्स
- 8वीं तक स्कूल 14 तक बंद: प्रदेशभर में 8वीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद हैं। बाकी बदले हुए समय (सुबह 10 बजे) खुल रहे हैं। शाहजहांपुर में 12वीं तक स्कूल 14 जनवरी, बरेली-अंबेडकरनगर, कन्नौज, चंदौली में 10 जनवरी और आगरा-मथुरा में आज यानी 8 जनवरी तक बंद हैं।
- ट्रेन, फ्लाइट्स और बसें प्रभावित: सड़क, रेल और हवाई सफर बुरी तरह से प्रभावित है। प्रदेश में 50 ट्रेनें लेट हैं। आज लखनऊ से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल है। रियाद की फ्लाइट 2 घंटे देरी से आई। गोरखपुर समेत प्रदेश के तमाम एयरपोर्ट्स पर 10 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हैं।
- कोल्ड-डे जैसे हालात: लखनऊ-कानपुर समेत 26 जिलों में कोल्ड-डे जैसे हालात हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आज भी धूप निकलने की उम्मीद नहीं है। कोल्ड-डे में दिन का अधिकतम तापमान 16°C या उससे कम और सामान्य से 4-6°C कम पहुंच जाता है।
- सोनभद्र सबसे ठंडा, पारा 4°C: पिछले 24 घंटे में सोनभद्र सबसे ठंडा रहा। पारा 4°C रिकॉर्ड किया गया। गोरखपुर-काशी में पारा 4.8°C, बरेली-सुल्तानपुर में 5°C रहा।

