google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Hindi News LIVE

इंडिया गेट पर पॉल्यूशन प्रोटेस्ट में हंगामे पर 2 FIR और 22 लोग गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट पर पॉल्यूशन प्रोटेस्ट के दौरान हुए हंगामे के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में दो अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज की है और अब तक कुल 22 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

उधर सुप्रीम कोर्ट को अब नया मुखिया मिल गया है. जस्टिस सूर्यकांत ने सोमवार को भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें भारत के प्रधान न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई. जस्टिस सूर्यकांत का कार्यकाल लगभग 14 महीनों का होगा. वे 9 फरवरी 2027 को CJI पद से रिटायर होंगे.

वहीं थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने INS माहे को इंडियन नेवी में शामिल किया. माहे की कमीशनिंग से कम पानी में लड़ने वाले देसी जहाजों की एक नई पीढ़ी का आगमन हुआ है, जो फुर्तीले, तेज और पक्के इरादे वाले भारतीय होंगे. INS माहे को ‘Silent Hunter’ भी कहा जा रहा है, क्योंकि यह पनडुब्बियों का पता लगाने और उन्हें निशाना बनाने में बेहद सक्षम है.

दिल्ली एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, टेकऑफ वाले रनवे पर लैंड कर गया अफगानिस्तान का विमान

काबुल से दिल्ली आ रही एरियाला अफगान एयरलाइंस की फ्लाइट FG311 रविवार दोपहर 12:08 बजे उस रनवे पर उतर गई जो आमतौर पर टेकऑफ के लिए इस्तेमाल होता है. एयरबस A310 को रनवे 29L पर लैंड करना था, लेकिन विमान गलती से रनवे 29R पर उतर गया. सौभाग्य से उस समय रनवे पर कोई विमान उड़ान भरने के लिए मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *