google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Hindi News LIVE

माता वैष्णो देवी की बह गईं 271 सीढ़ियां…, कटरा से जम्‍मू तक क्‍यों आई आफत?

जय माता दी का जयकारा लगाते हजारों श्रद्धालु हर दिन माता वैष्णो देवी के दरबार की ओर जाते हैं. लेकिन इस बार यात्रा के बीच ही प्रकृति का कहर टूट पड़ा. मंगलवार को अर्धकुमारी के पास 271 सीढ़ियों पर लैंडस्‍लाइड हो गया. जोरदार धमाके के साथ पहाड़ से मलबा और भारी पत्थर ट्रैक पर आ गिरे. कई यात्री इसकी चपेट में आ गए. हादसे के बाद यात्रा रोक दी गई है ताकि बचाव कार्य तेजी से हो सके. इस बार बारिश ने पूरे जम्मूकश्मीर की रफ्तार थाम दी है. सिर्फ जम्मू शहर में पिछले 20 घंटों में 250 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. नतीजा 18 ट्रेनें रद्द, जबकि 4 ट्रेनें बीच में ही टर्मिनेट करनी पड़ीं. उधर डोडा में भी बादल फट गया. आख‍िर क्यों बढ़ रही हैं ऐसी घटनाएं?

जम्‍मू में बारिश आफत बन गई है. चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा. कई पुल ढह गए हैं. मकान दुकान भी ग‍िर गए हैं. मंगलवार की बार‍िश में विजयपुर में बना एक ब्रिज ग‍िर गया. दोनों तरफ से ये पुल एम्स हॉस्पिटल को जोड़ता हैं. ऐसे में इलाज करवाने गए कई मरीज एम्स अस्पताल फंस गए हैं. लगभग सभी नदियां और नाले खतरे के निशान से ऊपर या उसके करीब बह रहे हैं. लगातार बार‍िश से खतरा बढ़ता जा रहा है. स्‍थानीय प्रशासन के मुताबिक, रास्‍ते को साफ क‍िया जा रहा है, लेकिन यात्रा कब से शुरू हो पाएगी, इस पर अभी कुछ कह पाना आसान नहीं है. जो लोग फंसे हुए हैं, उन्‍हें बाहर निकाला जा रहा है. उसके बाद ही यात्रा शुरू करने की परमिशन दी जा सकती है.

पठानकोट कैंट (PTKC) से कंडरोरी (KNDI) तक डाउन लाइन बाढ़ और मिट्टी बह जाने से बंद कर दी गई. जम्मू तवी (JAT) से कटरा (SVDK) और जम्मू तवी से बाड़ी ब्राह्मणा (BBMN) तक का रेल ट्रैफिक भी रोका गया है. वंदे भारत समेत कई यात्री ट्रेनें कैंसल करनी पड़ीं. रेलवे अफसरों का कहना है कि चक्की नदी में फ्लैश फ्लड की वजह से ट्रैक को भारी नुकसान पहुंचा है. तकनीकी टीमें मौके पर काम कर रही हैं.

डोडा में बादल फटा, 3-4 लोगों की मौत

बारिश का कहर सिर्फ कटरा तक सीमित नहीं रहा. डोडा ज‍िले में बादल फटने से 3-4 लोगों की मौत हो गई है. कई घर बह गए और पहाड़ खिसकने से रास्ते बंद हो गए. जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिया गया है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है और एनडीआरएफ/एसडीआरएफ की अतिरिक्त टीमें तैनात की गई हैं.

आखिर क्यों बढ़ रही ऐसी घटनाएं?

  • विशेषज्ञों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में इस बार बादल फटने और लैंडस्लाइड की घटनाएं रिकॉर्ड स्तर पर हुई हैं. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह क्लाइमेट चेंज यानी जलवायु परिवर्तन है. मानसून का पैटर्न बदल गया है, एक साथ बहुत ज्यादा बारिश होती है.
  • पहाड़ों पर अनियंत्रित निर्माण और जंगल कटाई भी भूस्खलन का खतरा बढ़ा रहे हैं. भूवैज्ञानिक बताते हैं कि कटरा और डोडा जैसे इलाकों में मिट्टी और चट्टानें पहले से कमजोर हैं, ऊपर से लगातार बारिश इन्हें और ढीला कर देती है.

पूरी तरह रद्द हुई ट्रेनें

1. 74910 शहीद कैप्टन तुषार महाजन – पठानकोट
2. 14610 कटरा – योग नगरी ऋषिकेश
3. 22402 शहीद कैप्टन तुषार महाजन – दिल्ली सराय रोहिल्ला
4. 12446 कटरा – नई दिल्ली
5. 16032 कटरा – चेन्नई
6. 22462 कटरा – नई दिल्ली
7. 14503 कालका – कटरा
8. 22461 नई दिल्ली – कटरा
9. 74907 पठानकोट – शहीद कैप्टन तुषार महाजन
10. 14609 ऋषिकेश – कटरा
11. 22477 नई दिल्ली – कटरा
12. 12238 जम्मूतवी – वाराणसी
13. 22440 कटरा – नई दिल्ली
14. 12445 नई दिल्ली – कटरा
15. 18310 जम्मूतवी – संबलपुर

बीच रास्ते से ही रोकी/शुरू की गई ट्रेनें

1. 22317 सियालदह – जम्मूतवी (25 अगस्त) लुधियाना तक ही चली
→ 22318 जम्मूतवी – सियालदह (27 अगस्त) लुधियाना से चलेगी
2. 22941 इंदौर – शहीद कैप्टन तुषार महाजन (25 अगस्त) जालंधर कैंट तक ही चली
→ 22942 शहीद कैप्टन तुषार महाजन – इंदौर (27 अगस्त) जालंधर कैंट से चलेगी
3. 16031 चेन्नई – कटरा (24 अगस्त) मनवाल तक ही चली
4. 19416 कटरा – साबरमती (26 अगस्त) चक्रकवाला तक ही चली
5. 22439 नई दिल्ली – कटरा (26 अगस्त) बाड़ी ब्राह्मण तक ही चली
6. 20433 सुबेदारगंज – कटरा (26 अगस्त) दिल्ली जंक्शन तक ही चली
→ 20434 कटरा – सुबेदारगंज (26 अगस्त) दिल्ली जंक्शन से चलेगी
7. 03221 राजगीर – शहीद कैप्टन तुषार महाजन (25 अगस्त) अंबाला कैंट तक ही चली
→ 03222 शहीद कैप्टन तुषार महाजन – राजगीर (27 अगस्त) अंबाला कैंट से चलेगी

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *