google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

खुल गया 4.5 किलोमीटर का भंगेल फ्लाईओवर

दिल्‍ली. नोएडा सेक्‍टर 37 से भंगेल और सूरजपुर होते हुए ग्रेटर नोएडा का सफर तो आपने भी किया होगा. इस रास्‍ते पर पड़ने वाले जाम से भी आपका सामना जरूर हुआ होगा. करीब 2 दशक से भी ज्‍यादा समय से लग रहे इस जाम का अब काम तमाम हो गया है. नोएडा विकास प्राधिकरण ने भंगेल में बने 4.5 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड को आवाजाही के लिए खोल दिया है. अब ग्रेटर नोएडा से सूरजपुर और भंगेल के रास्‍ते नोएडा के कई सेक्‍टर्स तक पहुंचना आसान हो जाएगा और सुबह-शाम लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिलेगा.

भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण करीब 5 साल पहले शुरू हुआ था. कुछ महीने पहले यह तैयार भी हो गया था. लेकिन, अभी तक इसे शुरू न किए जाने पर किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और प्राधिकरण पर दबाव बनाया. नोएडा प्राधिकरण ने विरोध के दबाव में आकर आखिरकार मंगलवार से इस एलिवेटेड रोड को आम आदमी के लिए खोल ही दिया. अब इसका फायदा नोएडा के तमाम सेक्‍टर्स में आने-जाने वालों को मिलेगा

भंगेल एलिवेटेड रोड को बनाने का प्रस्‍ताव साल 2013 में मिला था और इसका निर्माण जून, 2020 में शुरू हुआ. 7 साल की यह देरी फंड की कमी सहित तमाम अप्रूवल की वजह से हुई. पहले इसे बनाने की डेडलाइन दिसंबर, 2022 था, जिसे कई बार बढ़ाना पड़ा और आखिरकार 2025 में यह तैयार हो सका. 5 साल में तैयार हुए इस एलिवेटेड रोड की टाइमलाइन को कई बाद बदलना पड़ा. इस सड़क को बनाने वाली कंपनी यूपी स्‍टेट ब्रिज कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अगस्‍त में इसका निर्माण कार्य पूरा कर दिया और इसे नोएडा अथॉरिटी को सौंप दिया.
निर्माण से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि पहले योजना थी कि इसका उद्घाटन मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से कराया जाए. इसके लिए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान 25 से 29 सितंबर के बीच प्‍लान बनाया गया था. बाद में इसे बढ़ाकर अक्‍टूबर के पहले सप्‍ताह में किया गया, लेकिन यह भी काम नहीं किया. जबसे इसका निर्माण शुरू हुआ है, इसके आसपास रहने वाले दुकानदारों और निवासियों को 5 साल से जाम की समस्‍या का सामना करना पड़ रहा था.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *