यूपी में कोहरे से 4 हादसे, 31 गाड़ियां टकराईं
यूपी में शीतलहर और पहाड़ों पर बर्फबारी से ठंड बढ़ गई। सोमवार सुबह वाराणसी, बरेली, अयोध्या, जौनपुर, मेरठ, गोरखपुर समेत 20 शहर कोहरे की चादर में लिपटे हैं। आगरा का ताजमहल सीजन में पहली बार धुंध में छिप गया। पर्यटकों को 10 मीटर दूर से भी दिखाई नहीं दिया।
इधर, प्रदेश में कोहरे के चलते 4 सड़क हादसे हुए। इनमें 31 गाड़ियां एक-दूसरे से टकराईं। हादसे में 11 लोग घायल हो गए। इससे पहले, रविवार को कोहरे की वजह से 6 सड़क हादसों में 29 गाड़ियां टकरा गई थीं, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी।
शनिवार को 8 हादसे हुए। 40 गाड़ियां टकराईं और 4 लोगों की जान चली गई थी। यानी तीन दिनों में 100 गाड़ियां टकरा चुकी हैं।
आज कहां हादसे हुए, पॉइंटवार पढ़िए—
- हापुड़: कोहरे के चलते 7 गाड़ियां भिड़ गईं। हाईवे पर बस ने अचानक ब्रेक मारी। पीछे चल रही ईको कार का ड्राइवर जब तक कुछ समझ पाता, तब तक कार टकरा गई। इसके बाद 4 और कारें आपस में भिड़ गईं। एक बाइक सवार भी आकर टकरा गया। हादसे में पति-पत्नी और बेटे को मामूली चोटें आई हैं।
- मैनपुरी: 4 ट्रक एक-दूसरे से टकरा गए। ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ड्राइवर धर्मवीर ने बताया कि अचानक एक ट्रैक्टर सामने आ गया, जो कोहरे के कारण नजर नहीं आया। इससे ट्रक बेकाबू हो गया। तभी पीछे से आ रहे तीन ट्रक आपस में टकरा गए। गनीमत रही कि रफ्तार धीमी थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
- ग्रेटर नोएडा : ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर दो हादसे हुए, जिनमें 10 लोग घायल हुए। पहला हादसा गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास हुआ, जिसमें 12 गाड़ियां टकराईं। दूसरा हादसा दादोपुर गांव के पास हुआ, जहां 8 गाड़ियां आपस में भिड़ गईं।
इधर, गाजियाबाद-नोएडा में आज सुबह AQI 463 दर्ज किया गया। प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए गाजियाबाद में ग्रैप-4 लागू है, जिसके तहत सभी निर्माण इकाइयों और निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है। डीजल के BS-4 और पेट्रोल के BS-3 वाहनों के संचालन पर भी रोक है। आज से कक्षा 5 तक सभी बोर्ड की कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी।
रविवार की बात करें तो सुबह घने कोहरे की वजह से आगरा और प्रयागराज में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई। अलीगढ़ में 30 मीटर, जबकि वाराणसी, बलिया, सोनभद्र और मुरादाबाद में विजिबिलिटी 50 मीटर तक रही।
लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह का कहना है-

आज से हवा का रुख बदल गया है। पछुआ हवा चल रही है। इसके असर से दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी। हालांकि, कोहरा कुछ कम भी होगा।

