40 साल के टीचर ने 8वीं की छात्रा संग लिए 7 फेरे
हैदराबाद: तेलंगाना से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां 13 साल की नाबालिग छात्रा का विवाह 40 साल के शख्स से कर दिया गया. घटना रंगा रेड्डी जिले की है. बच्ची को उसकी मां ने ही शादी के लिए तैयार कर दिया और आरोपी शख्स ने अपनी पहली पत्नी के सामने ही उससे सात फेरे लिए. हैरानी की बात है कि ये शादी मई में हो चुकी थी लेकिन मामला तब सामने आया जब बच्ची ने अपने शिक्षक को सब कुछ बताया.
बच्ची के शिक्षक ने तुरंत जिला बाल संरक्षण अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर नाबालिग को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया और उसे ‘सखी सेंटर’ में शिफ्ट कर दिया गया जहां उसकी काउंसलिंग की जा रही है.
पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़िता अपनी मां और भाई के साथ किराए के घर में रहती थी. मां ने मकान मालिक को बताया कि वह अपनी बेटी की शादी करना चाहती है. इसके बाद एक बिचौलिए ने 40 वर्षीय श्रीनिवास गौड़ से शादी की बात तय कर दी. मई में आरोपी की पहली पत्नी की मौजूदगी में यह शादी कराई गई.
दो महीने से रह रहे थे साथ
जिला बाल संरक्षण अधिकारी प्रवीन कुमार ने बताया कि नाबालिग लड़की पिछले दो महीने से आरोपी के साथ रह रही थी. उन्होंने कहा, “अगर जांच में यह साबित हुआ कि बच्ची को शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया, तो आरोपी पर POCSO एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया जाएगा.”
गिरफ्तारियां और केस दर्ज
पुलिस ने आरोपी पुरुष, उसकी पहली पत्नी, पीड़िता की मां, शादी कराने वाले बिचौलिए और विवाह कराने वाले पुजारी पर बाल विवाह रोकथाम अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस इंस्पेक्टर प्रसाद ने कहा कि यह घटना दिखाती है कि राज्य सरकार की कोशिशों के बावजूद बाल विवाह के मामले अब भी हो रहे हैं.
बच्ची को मिल रहा सहारा
फिलहाल पीड़िता को ‘सखी सेंटर’ में सुरक्षित रखा गया है और उसकी मानसिक स्थिति सुधारने के लिए विशेषज्ञों की टीम काउंसलिंग कर रही है. प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.