लखनऊ में 55% अभ्यर्थियों ने छोड़ी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के पहले दिन की परीक्षा आज संपन्न हुई। लखनऊ के 47 केंद्रों पर 20036 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। इनमें से करीब 45 फीसदी अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। करीब 55 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा हुई।
परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी सुबह 8 बजे से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर पहुंच गए थे। सुबह 9 बजे से जांच-पड़ताल के बाद उन्हें परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक जांच हुई। जूता, कलावा, हेयर पिन आदि पहनकर अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया।
सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सहायक पुलिस आयुक्तों की तैनाती रही। रियल टाइम मॉनिटरिंग हुई। STF और LIU भी अलर्ट रहा। जिलाधिकारी विशाखा जी और ज्वाइंट सीपी बबलू कुमार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
कल 35 केंद्रों पर होगी परीक्षा
कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए, पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) और पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) जैसे पदों पर भर्ती होनी है। आज पहले दिन की परीक्षा हुई। दूसरे दिन की परीक्षा कल यानी 2 नवंबर की सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी। लखनऊ में 35 केंद्रों पर 13595 अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी।

