एटा में जुआरियों को छुड़ाने के मामले में थाना प्रभारी सहित 7 पुलिसकर्मी निलंबित
एटा में जुआरियों में को पुलिस हिरासत से छुड़ाने का एक वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने ने तत्काल प्रभाव से 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है । साथ ही एसएसपी ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी दिए है।
निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में थाना प्रभारी मुकेश तोमर, उपनिरीक्षक रूपलाल, उपनिरीक्षक वीरपाल, कांस्टेबल हृदयनारायण, कांस्टेबल बहादुर, कांस्टेबल अजय और कांस्टेबल धर्म सिंह शामिल हैं। यह घटना दीपावली की रात सोमवार को राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के अंगदपुर गांव में हुई थी। जुआ खेलने की सूचना पर उपनिरीक्षक रूपचंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव पहुंची थी। पुलिस ने कुछ जुआरियों को मौके से पकड़ लिया था।
हालांकि, ग्रामीणों और बड़ी संख्या में महिलाओं ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में ग्रामीण पुलिसकर्मियों से जुआरियों को छोड़ने की मांग करते और सड़क जाम करने की धमकी देते दिख रहे हैं। ग्रामीणों के भारी विरोध के चलते पुलिस को जुआरियों को छोड़कर वापस लौटना पड़ा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी अलीगंज नीतीश कुमार गर्ग को सौंपी है।

