यूपी में 7 गाड़ियां टकराईं, 3 की मौत, 18 घायल
यूपी में शीतलहर और कोहरे से हालात बिगड़ने लगे हैं। 48 घंटे में ठंड से 3 लोगों की मौत हो चुकी है। लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर समेत 30 शहर घने कोहरे की चपेट में हैं। कई शहरों में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई है। ओस की बूंदें बारिश की फुहारों जैसी पड़ रही हैं। गाजीपुर के ग्रामीण इलाकों में बर्फ जम गई।
अधिकांश सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। सर्द हवाओं से पहाड़ों जैसी ठंड महसूस हो रही है। 9 शहरों में 8वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इनमें रायबरेली, सुल्तानपुर, वाराणसी, जौनपुर, उन्नाव, सोनभद्र, मिर्जापुर, संभल और अंबेडकरनगर शामिल हैं।
कोहरे का असर ट्रेनों पर भी देखने को मिल रहा है। कानपुर समेत कई रेलवे स्टेशनों पर 100 से ज्यादा ट्रेनें 2 से 10 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। इसके अलावा फ्लाइटें भी लेट हैं। सोमवार की बात करें तो बाराबंकी प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां का तापमान 4.5 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा 26 शहर नैनीताल (6°C) और शिमला (11°C) से भी ज्यादा ठंडे रहे।
कोहरे के चलते पांच हादसे हुए हैं। इसमें 3 की जान चली गई है। 24 लोग घायल हुए हैं।
- अमेठी में घने कोहरे के कारण नेशनल हाईवे पर सोमवार रात 2 बजे रोडवेज बस-ट्रक समेत 7 वाहनों की टक्कर हो गई। हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 घायल हो गए।
- वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के लोहरापुर में रिंग रोड फेज-2 पर तेज रफ्तार डीसीएम ने पीछे से ट्रेलर में टक्कर मार दी। डीसीएम चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
- मुरादाबाद में कटघर पुलिस स्टेशन इलाके के पास दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर घने कोहरे के कारण 2 ट्रक डिवाइडर से टकरा गए।
- कानपुर शहर में यशोदा नगर एलिवेटेड पर टमाटर लादकर पिकअप बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गया। पिकअप सवार दो युवक केबिन में फंस गए।
- अमेठी में कोहरे की वजह से बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। चालक को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक को बाहर निकाला।
मौसम विभाग के मुताबिक, क्रिसमस और नए साल पर भी मौसम बिगड़ा रहेगा। भीषण कोहरा पड़ेगा। सर्द हवाएं चलेंगी और बादल भी छाए रहेंगे। क्रिसमस पर पारा 6 डिग्री से 11 डिग्री के बीच रहेगा। वहीं, नए साल पर 5 से 11 डिग्री के बीच रह सकता है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है। वहां से आने वाली सर्द हवाओं से पारा 2-3 डिग्री तक गिर सकता है।

