Live News

जैनिथ पब्लिक स्कूल में 78वां  स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

Share News

खुर्जा , जैनिथ पब्लिक स्कूल ( निकट नई तहसील) खुर्जा के विशाल प्रांगण में 78वां  स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मार्च पास्ट  के द्वारा किया गया । सर्वप्रथम हमारे मुख्य अतिथि माननीय श्री अतुल महेश्वरी जी, फार्मर हेड ऑफ़ मोदीस् इंडिया तथा वाइस प्रेसिडेंट ऑफ़ बार्कलेयस बैंक, लंदन तथा विद्यालय के निदेशक राहुल राठी के द्वारा झंडा फहराया गया ।

तत्पश्चात राष्ट्रगान गाया गया तथा सभी छात्र-छात्राओं के द्वारा जोश के साथ नारे लगाए गए । इसके उपरांत मुख्य अतिथि तथा विद्यालय के निदेशक महोदय जी , प्रधानाचार्या प्रसिंपल मैम श्रीमती गीता डैंग जी के द्वारा प्रथम पूज्य श्री गणेश जी के सम्मुख द्दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।कुछ विद्यार्थियों के द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कुछ छात्र तथा छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए । हमारी प्रधानाचार्या जी ने अपने शिक्षा प्रद वचनों से सभी विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में बहुत सी जानकारी दी । हमारे निदेशक महोदय जी ने भी बच्चों को देश के शहीदों के बारे में बताकर इसी प्रकार अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी । हमारे सम्मानीय मुख्य अतिथि जी ने भी अपने शिक्षाप्रद बचनों से सभी विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में अवगत कराया। कुछ नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा देश भक्ति से संबंधित कार्यक्रमों को देखकर सभी भाव विभोर हो उठे। कार्यक्रम के अंत में हमारे विद्यालय की उप प्रधानाचार्या श्रीमती बबीता शर्मा जी ने अपने शिक्षाप्रद बचन कहे । सभी को मिष्ठान वितरण किया गया । स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में हमारे विद्यालय के कुछ अध्यापकगण तहसील गए तथा कुछ छात्र छात्राएं अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए टीएचडीसी गये । उपस्थित अतिथि गणों ने कार्यक्रम की खूब सराहना की तथा बच्चों को मिष्ठान वितरण किया । खुशी से सभी विद्यार्थी नारे लगाते हुए विद्यालय वापस आऐ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *