UP पुलिस के 79 दरोगा का प्रमोशन, बने DSP, देखें ये पूरी लिस्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए 79 दारोगाओं को पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर प्रोन्नत किया गया है. इनमें 70 इंस्पेक्टर और 9 आरआई शामिल हैं, जिन्होंने अपनी प्रोन्नति के बाद डिप्टी एसपी के पद की जिम्मेदारी संभाली है. इनमें से दो इंस्पेक्टर लखनऊ कमिश्नरेट के हैं. बता दें, 29 अगस्त को विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक हुई थी. इसी दौरान यह फैसला लिया गया था. फिलहाल ये सभी अधिकारी अपने वर्तमान स्थानों पर ही तैनात रहेंगे. बाद में उनका ट्रांसफर किया जा सकता है.
प्रोन्नत अधिकारियों में विभिन्न जिलों और विभागों के अधिकारी शामिल हैं. एपीटीएस में चुनार-मीरजापुर के विनोद कुमार दुबे, मुरादाबाद में विपिन कुमार, सुल्तानपुर में राकेश कुमार शर्मा, सोनभद्र में भैया संतोष कुमार सिंह, लखनऊ कमिश्नरेट में विकास राय और हमीरपुर में सुनील कुमार सिंह प्रमुख हैं. इसके अलावा, चंदौली, रामपुर, जौनपुर, कुशीनगर, हाथरस, मेरठ, बस्ती, कानपुर, गाजीपुर, लखनऊ मुख्यालय, सीतापुर, नोएडा, बुलंदशहर, अयोध्या, बलिया, भदोही, बरेली, सहारनपुर, बहराइच, पीएसी वाहिनियों और विशेष सुरक्षा वाहिनी सहित अन्य जिलों और संस्थानों के अधिकारी भी शामिल हैं.
पिछले दो वर्षों में प्रदेश में पुलिस उपाधीक्षक पद पर प्रोन्नति की यह एक बड़ी प्रक्रिया है. दो साल पहले 117 निरीक्षकों को डीएसपी पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई थी. वहीं हाल ही में पीपीएस संवर्ग के 21 अधिकारियों को आइपीएस संवर्ग में प्रोन्नति मिली थी. यह लगातार हो रही प्रोन्नति प्रक्रिया पुलिस प्रशासन में अनुभव और योग्य अधिकारियों को उच्च पदों पर लाने का प्रयास मानी जा रही है.
इस प्रोन्नति से न केवल अधिकारियों को क़ानून और अपराध नियंत्रण में नेतृत्व देने का अवसर मिलेगा, बल्कि राज्य पुलिस की कार्यक्षमता में भी सुधार होगा. अधिकारी अपने वर्तमान स्थानों पर तैनात रहेंगे, ताकि प्रशासनिक संतुलन बना रहे. भविष्य में आवश्यकतानुसार उनका ट्रांसफर किया जा सकता है. इस कदम से प्रदेश पुलिस में बेहतर नेतृत्व, अनुशासन और जिलेवार पुलिस व्यवस्था में सुधार की उम्मीद की जा रही है.
इस प्रकार, डीपीसी की बैठक में लिए गए इस फैसले के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन ने अपने अधिकारियों के करियर विकास और संगठनात्मक मजबूती दोनों को सुनिश्चित किया है.