google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

वेंकटेश्वर मंदिर हादसे में 9 की मौत

Breaking News in Hindi: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा में शनिवार को श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुए हादसे ने पूरे राज्य को हिला दिया. एकादशी के दिन भारी भीड़ के बीच लोहे की ग्रिल टूटने से मचा अफरा-तफरी में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है. मृतकों में महिलाएं और एक 13 साल का बच्चा भी शामिल है. पुलिस ने मंदिर के मालिक के खिलाफ ‘culpable homicide’ यानी गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है. श्रीकाकुलम के एसपी के.वी. महेश्वर रेड्डी ने बताया, ‘यह पारंपरिक भगदड़ नहीं थी. भीड़ में अचानक रेलिंग टूटने से लोग घबरा गए और भागने लगे. इस दौरान कई लोग दीवार से गिर गए और कुचलकर मर गए.’

  • मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने एक्स पर लिखा कि हादसे से वे बेहद व्यथित हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी घायलों का बेहतर इलाज कराया जाए और राहत कार्य की निगरानी स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर की जाए.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया और प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की.
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि वे इस हादसे से स्तब्ध हैं और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, ‘काशीबुग्गा मंदिर में हुई त्रासदी से बेहद दुखी हूं. मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’
  • अब तक 9 मृतकों की पहचान हो चुकी है. इनमें एदुरी चिन्नम्मी, रपका विजया, मुरिपिंटी नीलम्मा, दुब्बू राजेश्वरी, चिन्नी यशोदम्मा, रूपा गुड्डिभारा, लोटला निखिल (13), डोक्करा अम्मुलम्मा और बोरा ब्रुंदा शामिल हैं.

श्रीकाकुलम जिला कलेक्टर ने बताया कि मंदिर परिसर में भगदड़ के समय सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे. हादसे के बाद तुरंत कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है ताकि परिजन और श्रद्धालु मदद ले सकें. नंबर जारी किया गया है: 08942-240557.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *