बुलंदशहर : जिला कारागार में हुई भागवत कथा

बुलंदशहर, जिला कारागार में वंशीवट विश्व मंगलम, गोवर्धन धार्मिक संस्था के द्वारा साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पूर्ण विधि-विधान के साथ भगवान नारायण एवं श्री राधे की जय-जयकार लगाते हुए कलश/श्रीमद्भागवत ग्रन्थ शीश पर रखकर पूरे कारागार परिसर में यात्रा निकाली गई।

सभी बंदियों द्वारा दोपहर 12.00 बजे से सायंकाल 6 बजे तक पूर्ण श्रृद्धा एवं शान्तिपूर्ण ढंग से कथा का अनुश्रवण किया तथा भगवान की भक्ति में सराबोर होकर कार्यक्रम का आनंद प्राप्त किया। जेल अधीक्षक आरके जायसवाल ने बताया कि जिला कारागार में भागवत कथा का आयोजन का मकसद है कि कैदियों को मानसिक रूप से शांति प्रदान की जा सके।