खुर्जा : तेलियाघाट बिजली घर पर तैनात जेई के साथ गाली गलौज, मारपीट और अभद्रता करने का मामला सामने आया है। पीड़ित जेई की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
खुर्जा क्षेत्र के तेलिया घाट बिजली घर पर तैनात जेई धर्मेंद्र गुप्ता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह चेकिंग के काम में मामूर थे। इस दौरान वह देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बिचोला में बिजली चेकिंग के लिए गए थे। आरोप है कि की चेकिंग के दौरान गांव निवासी कुछ ग्रामीणों ने जेई धर्मेंद्र गुप्ता को घेरते हुए गाली गलौज और अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर गांव निवासी ओम नारायण, सन्नी और कल्लू ने अन्य तीन लोगों के साथ मिलकर के जेई के साथ मारपीट शुरू कर दी।
पीड़ित जेई धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि पुलिस को सभी आरोपियों के खिलाफ तहरीर दे दी गई है।