साहिबजादों की याद में हरचोवाल गुरुद्वारा पट्टी जय चंद में समारोह का किया आयोजन
आर। पी.एस. पब्लिक स्कूल के बच्चों ने संगत को साहिबजादे की शहादत के बारे में बताया।
हरचोवाल/गुरदासपुर (गगनदीप सिंह रियार) हरचोवाल गुरुद्वारा पट्टी जय चंद में रियारकी कॉलेज, पब्लिक स्कूल तुगलवाल के विद्यार्थियों द्वारा साथियों आर की याद में एक धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया। पी.एस. विद्यालय के विद्यार्थियों ने लोगों को अपने साथियों की शहादत के बारे में बताया. इस अवसर पर स्कूल की अध्यापिका मैडम राजबीर कौर ने इस धार्मिक समारोह के संचालन में अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के वरिष्ठ नेता भाई गगनदीप सिंह रियाड़ ने स्कूली छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमें अपने बच्चों को प्रेरित करने की जरूरत है. क्योंकि हमारी पीढ़ी सिख इतिहास से दूर होकर पश्चिमी सभ्यता को अपना रही है। इसलिए आने वाली पीढ़ी को अपने सिख इतिहास से जुड़ना चाहिए।इस अवसर पर गगनदीप सिंह रियाड़ ने कहा कि चार साहिबजादों में सबसे छोटे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी को सरहिंद के नवाब वजीर खान ने दीवारों में जिंदा चुनवाने का आदेश दिया था।चारों साहिबजादों की शहादत सिख इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण और अभिन्न हिस्सा है। उनकी शहादत के इस अवसर को दुनिया भर में संपूर्ण सिख समुदाय द्वारा बहुत उत्साह और दुख के साथ याद किया जाता है। दिसंबर माह को “पोह” माह के नाम से भी जाना जाता है। गगनदीप सिंह रियाड़ के अलावा मैडम राजबीर कौर हरचोवाल, कीर्तनी जत्था भाई राजबीर सिंह राजन राम, अमनदीप सिंह रियाड़, प्रताप सिंह ताबी, सुरिंदर सिंह छिंदा, जगतार सिंह हैंड ग्रंथी हरचोवाल, अजीत सिंह ठेकेदार, बीबी सुरजीत कौर रियाड़ आदि मौजूद थे। इस अवसर पर गगनदीप सिंह रियाड़ ने रियाडकी कॉलेज पब