आँखों का नि:शुल्क विशाल चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित
शिविर में 677 मरीज लाभान्वित, 117 मरीज ऑपरेशन के लिए चिन्हित
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। नगरपालिका पावटा-प्रागपुरा पालिका क्षेत्र के ग्राम कुनेड़ में स्व. घीसाराम बोहरा की पुण्य स्मृति में आँखों के लिए विशाल नि:शुल्क चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के सुप्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ मिश्री देवी आई अस्पताल बहरोड़ के डॉ. विरेन्द्र सिंह यादव ने अपनी सेवायें दी। शिविर में कुल 677 मरीज लाभान्वित हुए। जिनमें से 117 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। आयोजक शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव जी.एल. यादव ने बताया कि शिविर में सामाजिक संगठन “एक कदम गांव की ओर” से पूर्व तहसीलदार रामनिवास यादव, जल प्रहरी दीपसिंह शेखावत, रोटी बैंक संचालक आरसी यादव, उड़ान सेवा समिति हरिद्वारी स्वामी को समाज हित में किये उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान पूर्व पार्षद ललित गोयल, डॉक्टर जयराम यादव, टसकोला सरपंच प्रतिनिधि भैरुलाल हुल्डा, राजेंद्र सिंह पाथरेड़ी, नवीन ताज ग्रुप, राजेंद्र सिंह, सुंदर खण्डेला समेत अन्य मौजुद रहे।