बिजली कटौती और महंगी दरों के खिलाफ आप का प्रदर्शन
मिर्जापुर में आम आदमी पार्टी ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली के खिलाफ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। पार्टी नेता सुनील पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के दौरान घंटों बिजली कटौती की जा रही है। बिजली की बढ़ती दरों और कटौती से आम जनता और किसान परेशान हैं। जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
प्राइवेट कंपनियों को दिए गए मीटर रीडिंग के ठेके पर भी सवाल उठाए गए। कंपनियां वास्तविक रीडिंग की बजाय गलत रीडिंग भर रही हैं। इससे लोगों पर अतिरिक्त बिल का बोझ पड़ रहा है। ज्ञापन में कई प्रमुख मांगें रखी गईं।
कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई
बिजली कटौती पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई। फर्जी मीटर रीडिंग के लिए जिम्मेदार कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। बिजली विभाग के निजीकरण प्रस्ताव को वापस लेने की मांग भी शामिल है।विजिलेंस टीम पर अवैध वसूली और उत्पीड़न का आरोप लगाया गया। इस कार्रवाई को तत्काल रोकने की मांग की गई। कार्यक्रम में मीरा देवी, प्रो. बी. सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।