अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहें निकलीं झूठी
दिल्ली: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी को 17 साल गुजर गए हैं. कपल के बीच मतभेदों की अफवाहें सामने आती रही हैं, लेकिन वे अभी भी साथ रह रहे हैं और उनके तलाक की खबरें बेबुनियाद साबित हुई हैं. उन्होंने फिल्म ‘कुछ न कहो’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया था. कपल की कोस्टार तनाज ईरानी ने उनसे जुड़ी पुरानी यादें शेयर कीं और बताया कि दोनों की शख्सियत में कितना फर्क है.
तनाज ईरानी का कहना कि अभिषेक बच्चन एक चंचल और हंसी-मजाक करने वाले इंसान हैं, जबकि ऐश्वर्या राय शांत और अपने काम के प्रति काफी कमिटेड रहती हैं. ‘हिंदी रश’ को दिए इंटरव्यू में तनाज ने बताया कि कैसे कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने रस्सी खींचने वाले सीन के दौरान अभिषेक के साथ एक प्रैंक करने की योजना बनाने में उनकी मदद की थी. एक्ट्रेस ने अभिषेक को लेकर कहा, ‘वह बहुत मजाकिया हैं. वे मेरे पहुंचने तक हर किसी के साथ मजाक कर रहे थे. मैं जैसे ही पहुंची, वैभवी मर्चेंट ने मुझसे कहा- चलो अभिषेक के साथ प्रैंक करते हैं.’ हम रस्सी खींचने वाला एक सीन शूट करने वाले थे. उन्होंने मुझसे कहा- तुम अचानक चिल्लाना, रोना और ड्रामा करना शुरू कर देना. मैंने कहा- ‘कोई भी मुझ पर विश्वास नहीं करेगा, लेकिन हमने इसे शूटिंग के पहले दिन ही कर लिया. यह मजेदार था.’
एक इवेंट में साथ नजर आए ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन
तनाज ईरानी ने ऐश्वर्या राय के साथ गिनी-चुनी फिल्में की थीं. उन्होंने ऐश्वर्या को गंभीर और अभिषेक बच्चन से काफी अलग बताया. वे ऐश्वर्या की खूबसूरती की तारीफ करते हुए बोलीं, ‘मैंने ऐश्वर्या के साथ दो फिल्मों में काम किया है और वे काफी गंभीर इंसान हैं. वे अभिषेक बच्चन के बिल्कुल उलट हैं. वे इतनी खूबसूरत हैं कि जब भी मैं उनके साथ समय बिताने के बाद शीशे में देखती, मुझे होश आ जाता. वे इतनी खूबसूरत हैं कि आप खो जाते हैं. वे अपनी सुंदरता की वजह से एक गुड़िया की तरह लग रही थीं.’ ऐश्वर्या और अभिषेक हाल में एक इवेंट में साथ नजर आए. उन्हें गुरुवार 5 नवंबर की रात एक पार्टी में आयशा जुल्का, अनु रंजन और अन्य सितारों के साथ पोज देते देखा गया. कपल ने साथ आकर तलाक की अफवाहों का खंडन कर दिया, जो पिछले कुछ महीनों से सुर्खियां बटोर रही थीं.