फरार टॉप -10 रामस्वरुप गुर्जर गिरफ्तार
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। अवैध खनन करने वालों के खिलाफ भूरी-भडाज में कार्यवाही करने गई टीम पर पूर्व में हमला हुआ था। अभियुक्त रामस्वरुप गुर्जर को छोड़कर सभी आरोपी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके, वहीं शेष बचे अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार को एक विशेष टीम का गठन किया गया। प्रागपुरा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि परिवादी हरदान सिंह पुत्र धनसीराम गुर्जर (59) आर/ओ थाना राहेडा थाना कोटपूतली जिला जयपुर हाल वनपाल नाका बुचारा ने 26 जून 2022 को मामला दर्ज करवाया की वन विभाग की टीम वृक्षारोपण करने व वन भूमि में अवैध खनन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही के लिए गई थी।
उसी समय रामसिंह गुर्जर महिन्द्रा ट्रैक्टर मय ट्राली व मनोज गुर्जर ट्रैक्टर ट्राली बजरी भरी हुई दोनों निवासी मोलाहेडा एवं रामस्वरुप पुत्र जगन राम गुर्जर ढाणी दुबडा वाली द्वारिकपुरा ट्रैक्टर जोन डियर ईंजन जो बोकेट से बजरी भर रहे थे। उक्त व्यक्तियों को ट्रैक्टरो से पकड़कर वन विभाग की चोकी पर ले जाया जा रहा था तभी इन व्यक्तियों से दुरभाष पर फोन करने पर लगभग 15-20 व्यक्ति मोटरसाईकिलों पर सवार होकर घटना स्थल पहुंच गये जिनमें नरसी व कैलाश गुर्जर निवासी पुतली (सैमाला की ढाणी), बबली पुत्र छोटुराम स्वामी निवासी ढाणी उखम सिंह व मोतीलाल पुत्र रामजीलाल स्वामी ढाणी मंगलदास वाली तन भूरी भडाज ने एक राय होकर पथराव व मारपीट कर ट्रैक्टर मय ट्रालियों को जोर जबरदस्ती से छुडवाकर भगा ले गये और यादराम जाट वनरक्षक को घसीटते हुए जबरदस्त पिटाई की जिससे यादराम जाट को गम्भीर चोटे आई आदि रिपोर्ट पर प्रकरण एमएमडीआर एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान किया। प्रागपुरा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया की टीम द्वारा आसूचना संकलन कर उपलब्ध साक्ष्यों से अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुये घटना में सरीक शेष अभियुक्त रामस्वरुप पुत्र घीसाराम उर्फ जगन गुर्जर (56) निवासी दुबडा वाली तन भूरी भडाज को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गई। गौरतलब रहे की प्रकरण में अन्य अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार किया जाकर सलाखों के पिछे भिजवाया जा चुका है।