News

एसीबी की भ्रष्टाचार पर कार्यवाही : तत्कालीन EO मनीषा व कैशियर रिंकू यादव निलंबित

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। नगरपालिका में एसीबी की कार्रवाई के बाद 60 लाख रुपए के गबन का मामला उजागर होने पर स्वायत शासन विभाग ने प्रकरण की अपने स्तर पर जांच करवाई तो अनियमितताएं उजागर होने के बाद डायरेक्टर सुरेश कुमार ओला ने पावटा-प्रागपुरा नगर पालिका की तत्कालीन ईओ मनीषा यादव व कैशियर रिंकू यादव को निलंबित कर दिया। ईओं मनीषा यादव विराटनगर समेत पावटा-प्रागपुरा का कार्यभाल सम्भाल रही थी।

जानकारी के अनुसार नगर पालिका क्षेत्र में दीपावली पर्व पर 60 लाख की खरीद परोखत के मामले में शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने विराटनगर नगर पालिका का रिकॉर्ड खंगाला। रिकॉर्ड में अनियमितता सामने आने पर पालिका अध्यक्ष सुमिता सैनी, ईओ मनीषा यादव, कैशियर रिंकू यादव सहित पांच लोगों के खिलाफ 60 लाख रुपए की राशि के गबन का मामला दर्ज हुआ। मामला दर्ज होने के बाद ईओ मनीषा यादव को एपीओ कर दिया गया। इसके बाद निदेशालय स्तर पर जांच समिति का गठन कर प्रकरण की जांच कराई गई। जांच दल द्वारा नगर पालिका विराटनगर में जाकर सम्बन्धित अभिलेखों की जांच किये जाने पर समिति को नगर पालिका द्वारा भुगतान के मूल वाउचर उपलब्ध नहीं कराए गए। उक्त अभिलेख स्टोर प्रभारी पावटा रिंकू यादव के पास होना सामने आया। टीम पावटा स्थित कक्ष पर पहुंची तो वहां भी ताला लगा हुआ मिला।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *