News

फोटो व विडियो वायरल करने की धमकी देकर योन शौषण का आरोपी गिरफ्तार

Share News
9 / 100

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। वन्दिता राणा आई.पी.एस जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला अत्याचार के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही कर शिघ्र निस्तारण के दिए निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक नेमसिंह के निर्देशन, विराटनगर वृताधिकारी रोहित सांखला के सुपरविजन व थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में हैड कानि. शायर मल, हैड कानि. सुरेन्द्र सिंह, कानि. रितेश, कानि. सीताराम की विशेष टीम का गठन किया।

जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पिड़िता को घर पर अकेली देखकर कमरे में घूसकर जबरदस्ती बलात्कार किया और फोटो व विडियो बना लिए। पुलिस ने सोशल मिडिया पर अश्लील फोटो व विडियो वायरल करने की धमकी देकर योन शौषण करने के संबंध में गोविन्द मीणा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। प्रागपुरा थाना पुलिस की गठित टीम ने आसुचना संकलन कर कड़ी मेहन्त व लगन से कार्य हुये अभियुक्त गोविन्द पुत्र महेन्द्र मीणा निवासी जोधपुरा थाना नारायणपुर को गिरफ्तार कर लिया है।

9 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *