मुंगेर ASI हत्याकांड पर एक्शन, विकास दुबे स्टाइल में एनकाउंटर
मुंगेर. बिहार की मुंगेर पुलिस ने एनकाउंटर किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधी गुड्डू यादव पुलिस वाहन में सवार था और वह एक पुलिसकर्मी का राइफल छीन कर भागने की कोशिश करने लगा. इसी क्रम में पुलिस ने अल्टीमेटम दिया और पुलिस ने गोली चलाई और अपराधी के पैर में गोली लगी है. उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस मामले को लेकर एसपी इमरान मसूद ने भी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गई पुलिस टीम का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें थानाध्यक्ष सहित चार पुलिस कर्मी घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
एसपी ने बताया कि जमादार संतोष कुमार सिंह की हत्या मामले में आरोपित गुड्डू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस बीच गुड्डू ने मुफस्सिल थाना के जवान का राइफल छीन लिया और पुलिसकर्मियों पर तान दिया. किसी तरह पुलिस ने हथियार छीना. गुड्डू यादव जब पुलिस जवान का राइफल छीना जबाब में पुलिस ने अपने बचाव में गुड्डू पर गोली चलाई. गोली गुड्डू के बाएं पैर में लगी. सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद पुलिस दूसरे आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए नंदलालपुर गांव जा रही थी इस दौरान पुलिस गाड़ी पेड़ से टकरा गई. इस घटना में थाना अध्यक्ष चंदन कुमार, अपर थानाध्यक्ष श्रीराम और दरोगा सैफ अली जख्मी हो गए सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद सदर अस्पताल पहुंचे और पुलिस पदाधिकारी का हाल-चाल लिया सभी की हालत खतरे से बाहर है. किसी के कमर में चोट लगी है तो किसी के हाथ में. एसपी ने बताया कि जमादार संतोष की हत्या मामले में नामजद आरोपित रणवीर यादव विकास यादव गुड्डू यादव और छोटू को गिरफ्तार किया गया है कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदलालपुर गांव में 14 मार्च को दो पक्षों का झगड़ा शांत करवाने के लिए पहुंचे एएसआई संतोष कुमार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया था. हमले में घायल एएसआई की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में पुलिस का एक्शन शुरू हो गया और घटना को लेकर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया था और इसी को लेकर पुलिस मुंगेर जा रही थी.