घूसखोरी के खिलाफ राजातालाब के अधिवक्ता हुए लामबंद
वाराणसी। राजातालाब तहसील में बुधवार को तहसील में फैले व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ता लामबंद हो गए विगत कई दिनों से कुछ वादकारी अधिवक्ताओं से शिकायत कर रहे थे कि एसडीएम का पेशकार पत्रावली में अवैध पैसे की मांग करता है। इसी बीच एक वादकारी अपने अधिवक्ता से इस बात की शिकायत किया कि एसडीएम का पेशकार पत्रावली में हमसे पैसे की मांग कर रहा है
इतना सुनते ही तहसील राजातालाब के अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और इस बात को पूछने पेसकार से एसडीएम कार्यालय पहुंच गए तभी एसडीएम का पेशकार अधिवक्ताओं को देखते ही आक्रोशित हो गया और अधिवक्ताओं से अमर्यादित तरीके से बातचीत करने लगा इसी बीच अधिवक्ताओं से और एसडीएम के पेशकार से इसी बात को लेकर झड़प होने लगी
देखते ही देखते अधिवक्ता तहसील राजातालाब में एसडीएम के खिलाफ नारे बाजी करने लगे एसडीएम ने बिना किसी आदेश के सभी कार्यालय में ताला बंद करा दिया और अपने पेशकार को थाना राजातालाबभेज कर कुछ अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा लिखवाने के लिए तहरीर दिलवा दिया इतना सुनते ही अधिवक्ता भी आक्रोशित हो गए और धरना प्रदर्शन करते हुए बार में प्रस्ताव पारित कर एसडीएम और पेशकार के खिलाफ लामबंद होकर इसकी शिकायत करने राजातालाब थाने पर पहुंच गये सभी अधिवक्ताओं को थाना प्रभारी राजातालाब ने आश्वासन दिया कि अगर पेशकार के तहरीर पर मुकदमा होगा तो आप लोगों के तहरीर पर भी मुकदमा होगा प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष सर्वजीत भारद्वाज पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह पूर्व अध्यक्ष छेदी यादव पूर्व महामंत्री प्रदीप सिंह पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा पूर्व महामंत्री नंदकिशोर पटेल वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद कुमार उपाध्याय वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मीकांत पांडे ज्ञान शंकर दुबे अखिलेश मिश्रा राकेश राजभर मुस्ताक आलम रहे।