Dailynews

शादी के 70 दिन बाद कानपुर की ऐशन्या का आतंकियों ने उजाड़ दिया सुहाग

कानपुर. 12 फ़रवरी 2025 को कानपुर के शुभम द्विवेदी और ऐशन्या की शादी हुई थी. शादी के तुरंत बाद शुभम पत्नी को लेकर हनीमून पर नहीं गए, क्योंकि वे परिवार के साथ जाना चाहते थे. फिर सभी ने मिलकर तय किया कि कश्मीर जाएंगे और दोनों परिवार साथ ही जाएगा. लेकिन किसी को अंदाजा भी नहीं था कि शुभम का कश्मीर दौरा उसकी मौत की वजह बनेगा. कानपुर से 17 अप्रैल को परिवार के 11 सदस्य कश्मीर घूमने पहुंचे थे. 23 अप्रैल को उन्हें वापस आना था, लेकिन इससे पहले ही पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने शुभम द्विवेदी की गोली मरकर हत्या कर दी.

शुभम के चाचा मनोज द्विवेदी ने बताया कि परिवार के अन्य लोग अनंतनाग में ही रुके थे. शुभम और पत्नी ऐशन्या पहलगाम घूमने चले गए. आतंकियों ने पहले शुभम का नाम पूछा, फिर कहा कलमा पढ़ो तो छोड़ देंगे. पत्नी ऐशन्या दहशत के मारे कुछ बोल न सकी बस हाथ जोड़े रहम की भीख मांगती रही. इसी बीच आतंकियों ने शुभम के सिर में गोली मार दी. ऐशन्या वहीं बेहोश होकर गिर गई. उसकी आंखों के सामने उसका सुहाग उजाड़ गया. 70 दिन पहले सुहागन बनी ऐशन्या का सब कुछ लूट चुका था.

मनोज ने बताया कि उन्हें शाम को सूचना मिली कि शुभम की मौत हो चुकी है. पत्नी ऐशन्या को कश्मीर के अस्पताल में एडमिट कराया गया है. अब परिवार शुभम की बॉडी के आने का इन्तजार कर रहा है.
शुभम जिस श्यामनगर के जिस अपार्टमेन्ट में रहते हैं वहां भी मातम छाया हुआ है. नाते रिश्तेदार पहुंच रहे हैं. लोगों में इस हमले के खिलाफ आक्रोश भी देखने को मिल रहा है.

बता दें कि पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हुई है, जिसमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. चश्मदीदों के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक आतंकियों ने टारगेट किलिंग की. उन्होंने पहले लोगों का नाम और धर्म पूछा, इसके बाद पैंट उतरवाकर सभी के प्राइवेट पार्ट चेक किए फिर गोली मारी. इसके बाद महिलाओं से कहा कि जाओ अपने सरकार से बताना कैसे हमने मारा.
जानकारी के मुताबिक करीब 6-7 की संख्या में आये आतंकियों ने करीब 200 राउंड फायरिंग की. उनका निशाना हिंदू पर्यटक थे. कहा जा रहा है कि आतंकियों ने इसकी पहले से ही रेकी की थी.  (Reuters)

पहलगाम में आतंकी हमले में यह तस्वीर काफी वायरल हुई थी. जो कि करनाल के विनय नरवाल और उनकी पत्नी की है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद इलाके में सुरक्षा बल सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं. उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपना सऊदी दौरा बीच में छोड़कर भारत लौट आये हैं. आज उन्होंने सीसीएस की बैठक भी बुलाई है जिसमें इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की रणनीति बनेगी

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *