Entertainment

अटल सेतु पर वीडियो बनाने के बाद, रश्मिका मंदाना जमकर हुईं ट्रोल

Share News

ल्ली: अटल सेतु पर रश्मिका मंदाना के वीडियो से राजनीति गरमा गई है और तमाम लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक्ट्रेस के वीडियो ने उनके राजनीतिक झुकाव को जाहिर किया है, जिससे कई लोग बौखला गए हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुना रहे हैं. हालांकि, एक तबका उनकी तारीफ भी कर रहा है. एक्ट्रेस के वीडियो पर विवाद तब और बढ़ गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस पर प्रतिक्रिया दी.

वीडियो में रश्मिका अटल सेतु की तारीफ करते हुए कह रही हैं, ‘मुझे नहीं बाहर देखो, क्या दिख रहा है. अगर आप पुल देख रहे हैं, तो अपनी आंखें खोलिए. मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक भारत का सबसे बड़ा समुद्री पुल है. यह 6 लेन वाला 22 किलोमीटर लंबा पुल है. इससे दो घंटे की यात्रा 22 मिनट में पूरी हो जाती है. विश्वास नहीं होता न. कोई कुछ साल पहले ऐसा सोच भी सकता था कि ऐसा हो जाएगा.’

रश्मिका मंदाना आगे संकेतों में मोदी सरकार का समर्थन करते हुए कहती हैं, ‘यह खटखटाहट उन बंद दरवाजों पर है, जो कहते थे कि भारत बड़ा सपना नहीं देख सकता, लेकिन हमने इसे मात्र 7 साल में पूरा करके दिखा दिया. अटल सेतु ने भविष्य के दरवाजे पर ऐसा जोरदार नॉक किया है कि विकसित भारत के रास्ते ही खुल गए हैं. यह सिर्फ एक ब्रिज नहीं है, यह भरोसा है हमारे नए भारत की. हमारे देश को अब आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. ऐसे सैंकड़ों अटल सेतु बनाने हैं. जागो और विकास के लिए वोट दो.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी रश्मिका मंदाना का वीडियो पसंद आया है. उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि उन्हें लोगों को जोड़ने और उनकी जिंदगी बेहतर बनाने से ज्यादा संतोषजनक कुछ नहीं लगता.

वीडियो के चलते तमाम लोग रश्मिका से नाराज हैं और उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं. रश्मिका पर एक यूजर ने लिखा, ‘नेशनल क्रश राष्ट्रवादी हैं. वे कह रही हैं कि विकास पर वोट दो, लेकिन चमचे ट्रिगर हो रहे हैं.’ दूसर यूजर कहता है, ‘एनिमल जैसी फिल्में कर लो, हम उसे देखेंगे और हिट बनाएंगे, लेकिन ऐसे विज्ञापन मत करो.’ तीसरा यूजर कहता है, ‘ डियर रश्मिका, पुलों और मूर्तियों के साथ मणिपुर की हिंसा पर भी आपका विज्ञापन देखना पसंद करेंगे. मणिपुर को बाकी भारत के साथ जोड़ें?’

रश्मिका से चौथा यूजर कहता है, ‘पहले मणिपुर जाएं.’ पांचवां यूजर पूछता है, ‘इस ऐड के लिए पेमेंट ठीकठाक मिली होगी?’ रश्मिका पर कुछ लोग निजी हमले कर रहे हैं. छठवां यूजर लिखता है, ‘वर्ष 2020 में रश्मिका मंदाना के घर पर Income Tax की रेड हुई थी और अब आपको रश्मिका मंदाना सरकार की तारीफ करती हुई दिख रही हैं.’ एक अन्य व्यक्ति ने अटल पुल बनने के इतिहास को बताने की कोशिश की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *